रतलाम। रतलाम के चांदनीचौक सराफा व्यापारी (ratlam’s chandnichowk bullion traders) से पश्चिम बंगाल (West Bengal) का एक व्यक्ति बेईमानी कर आठ लाख का सोना लेकर फरार हो गया। यह कारीगर सोने के जेवर (gold jewelery) बनाने का काम करता था। व्यापारी से जेवर बनाने के लिए सोना लेकर वह रफूचक्कर हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
माणकचौक पुलिस ने रवि सोनी पुत्र नवनीत सोनी निवासी सुनारों की गली चांदनीचौक की रिपोर्ट पर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के पांडुआ थाने के गांव सराय रहवासी अमीरूल शेख नामक व्यक्ति के खिलाफ विश्वास का आपराधिक हनन करने का मामला दर्ज किया है। फरियादी की सुनारों की गली में वी.एम. ज्वेलर्स दुकान है। रवि सोनी ने पुलिस को बताया कि अमीरूल नामक व्यक्ति 5 फरवरी को उससे करीबन 175 ग्राम सोना जेवर बनाने के लिए ले गया, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। शंका है कि वह बेईमानी से तकरीबन आठ लाख पचास हजार का सोना लेकर भाग निकला है।
विदित हो कि रतलाम में सोने के जेवर बनाने का काम काफी संख्या में बंगाली कारीगर करते है । अब तक कई बंगाली कारीगर सराफा बाजार से सोना व्यापारी का सोना लेकर भाग चुके है जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved