नई दिल्ली: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 2019 वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजों के रवैये पर अपनी किताब में टिप्पणी से तूफान खड़ा कर दिया. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सिकंदर बख्त ने दावा किया था कि स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा है- भारतीय टीम जानबूझकर इंग्लैंड के खिलाफ हारी, जिससे पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो जाए.
बेन स्टोक्स के बयान से मचा तूफान
बेन स्टोक्स ने अपनी नई किताब ‘ऑन फायर’ में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के इस मैच का जिक्र किया है. बेन स्टोक्स ने कहा, ‘धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारतीय टीम को 11 ओवरों में 112 रन चाहिए थे और उन्होंने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की.
Ben Stokes writes in his book that India lost to England deliberately to remove Pakistan from world Cup 19 and we predicted it Pakistan India relationship @TheRealPCB @TheRealPCBMedia pic.twitter.com/ioqFSHeeg1
— Sikander Bakht (@Sikanderbakhts) May 28, 2020
धोनी ने जीतने का जज्बा नहीं दिखाया
बेन स्टोक्स के मुताबिक उस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीतने का जज्बा नहीं दिखाया. इतना ही नहीं स्टोक्स ने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की पार्टनरशिप भी ‘रहस्यमयी’ लगी. हालांकि बेन स्टोक्स ने इस दावे को नकार दिया था.
भारत की इस हार से फैंस काफी नाराज हुए
2019 वर्ल्ड कप के 38वें मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन टीम इंडिया निर्धारित ओवरों में 306/5 रन ही वना पाई और वह मुकाबला 31 रनों से गंवा बैठी थी. भारत की इस हार से फैंस काफी नाराज हुए थे. उस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव नाबाद लौटे थे. दोनों भारत को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए थे.
बल्लेबाजी पर हैरानी जताई
धोनी ने 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. वहीं, केदार जाधव 13 गेंद पर 12 रन ही बना सके. जब दोनों क्रीज पर उतरे, उस समय तेजी से रनों की दरकार थी, लेकिन दोनों सुस्त नजर आए. इस हार के बाद धोनी और कोहली की इच्छा शक्ति पर सवाल उठने लगे थे. कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी और केदार की बल्लेबाजी पर हैरानी जताते हुए कहा था कि मैच जिताने की जिम्मेदारी सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा की नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved