जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर आज PM के साथ कश्मीरी नेताओं की बैठक हो रही है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विजय सोनकर (Vijay Sonkar) शास्त्री ने मांग की है कि परिसीमन के माध्यम से सीटें बढ़ाई जाए. उन्होंने ट्वीट (Tweet) करते हुए कहा है कि अगर जम्मू-कश्मीर में परिसीमन किया जाता है तो इससे जम्मू-कश्मीर की तस्वीर बदल जाएगी.
जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक भविष्य को तय करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की आज कश्मीरी नेताओं के साथ बैठक हो रही है. इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के 14 नेता शामिल हो रहे हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर और एलओसी पर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है. पीएम के साथ कश्मीरी नेताओं की बैठक की खबरों के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में परिसीन की चर्चा होने की संभावना भी जताई गई है.
समझा जा रहा है कि परिसीमन के बाद यदि चुनाव कराया जाता है तो इससे राज्य में विधानसभा और लोकसभा की सीटें बढ़ेंगी और हर तबकों की भागीदारी बढ़ेंगी. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विजय सोनकर शास्त्री ने मांग की है कि परिसीमन के माध्यम से सीटें बढ़ाई जाए. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि अगर जम्मू-कश्मीर में परिसीमन किया जाता है तो इससे जम्मू-कश्मीर की तस्वीर बदल जाएगी.
परिसीमन से जम्मू–कश्मीर का राजनीतिक डिस्कोर्स बदल जायेगा
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ विजय सोनकर शास्त्री ने ट्वीट में लिखा है- हमने कई बार परिसीमन का विषय इस आशय से उठाया कि अनुसूचित जातियो व जनजातीयो की लगभग 25 सीटे बढेंगी. इन बढी हुई सीटों से जम्मू-कश्मीर का राजनीतिक डिस्कोर्स बदल जायेगा. मोदी जी आज हमलोग के सपनो को करेगे पूरा.. नेशनल गार्जियन मोदी जी को कोटिशः धन्यवाद..! धन्यवाद BJP..!! @BJP4India .
अमित शाह पीएम आवास पहुंचे
इधर बैठक से पहले गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पीएम आवास पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह के बीच जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बात हो सकती है. जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ तीन बजे बैठक शुरू होगी. बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद से उनके आवास पर मुलाकात की. बता दें, कांग्रेस के तीन नेता गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर और ताराचंद सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे. इधर दिल्ली रवाना होने से पहले एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने महबूबा मुफ्ती पर हमला किया. पाकिस्तान वाले बयान पर बोलते हुए रैना ने कहा कि बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, गोली और बोली एक साथ नहीं चल सकते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बात तभी हो सकती है जब पाकिस्तान अमन और भाईचारे की स्थापना करें और अपने सभी राज ने आतंकी शिविरों को बंद करे.
महबूबा मुफ्ती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
इधर बैठक में शामिल होने को लेकर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के खिलाप जम्मू-कश्मीर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. गुरुवार को जम्मू में डोगरा फ्रंट (dogra front) नाम के संगठन से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे और महबूबा मुफ्ती के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इस बयान के लिए महबूबा को जेल के अंदर डाला जाना चाहिए. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘यह आंदोलन महबूबा मुफ्ती के बयान के खिलाफ है, जो उन्होंने गुपकार गठबंधन दलों की मीटिंग के बाद दिया था. उनका कहना था कि कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान भी एक पार्टी है और उससे बातचीत की जानी चाहिए. उन्हें इस बयान के लिए जेल भेजा जाना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved