img-fluid

Beauty expert : सर्दियों में निखरी त्वचा पाने के लिए लगाएं ये तीन चीजें

January 24, 2024

नई दिल्‍ली। ड्राई स्किन (dry skin) की समस्या खासतौर से सर्दियों में होती है। ऐसे मौसम में हमारी स्किन (our skin in season) का निखार (shine) कही खो सा जाता है। रूखी, बेजान (dry, lifeless) सी त्वाचा को ज्यादा केयर की जरूरत होती है। वहीं हर बार कोल्ड क्रीम का उपयोग करके भी इसका सॉल्यूशन नहीं निकल पाता है। ऐसे में आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि हम यहां आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाने से आप अपनी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल-
हमें मुंह धोते और नहाते समय पानी के तापमान का विशेष ख्याल रखना चाहिए। आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पानी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए आपको ध्यान देना चाहिए कि पानी न तो ठंडा हो और ना ही ज्यादा गर्म होना चाहिए। इसलिए आपको हल्के गुनगुने पानी से मुंह धोना चाहिए। इससे ड्राईस की समस्या कम होगी।

नारियल तेल का इस्तेमाल करें-

नारियल तेल (coconut oil) आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड की वजह से यह स्किन में नमी को सील करता है। इसका उपयोग करने से आपकी स्किन कोमल और मुलायम भी होती है। इसके लिए नहाने के तुरंत बाद अपने शरीर में नारियल तेल से मालिश करें।

एलोवेरा जेल लगाएं-
एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज (moisturizing properties) होती हैं। इसे अपने चेहरे पर लगाने से आपको राहत मिलेगी और यह स्किन को नरिश करेगा।इसके लिए एलोवेरा जेल को 7 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इससे आपकी ड्राइनेस की समस्या में कमी आएगी।

नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

बाइडन को भी प्राइमरी जीतने का भरोसा, न्यू हैंपशर में रिपब्लिकन-डेमोक्रेट खेमे का मुकाबला रोचक

Wed Jan 24 , 2024
वॉशिंगटन। अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव का प्रमुख मुकाबला होगा। इससे पहले प्राइमरी और कॉकस चरण में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा है। रिपब्लिकन प्रत्याशी के रूप में ट्रंप ने न्यू हैंपशर प्राइमरी में जीत हासिल की। एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद बाइडन को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved