img-fluid

वंचित लोगों को मुहैया कराई जाए बैंकिंग सुविधा: डॉ. भागवत कराड

April 25, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड (Dr. Bhagwat Kishanrao Karad) ने बैंकों से बैंकिंग सुविधा (banking facilities) से वंचित लोगों (unbanked people) को बैंकिंग सुविधा प्रदान करने, असुरक्षित को सुरक्षित बनाने और बिना वित्तपोषण वाले का वित्त पोषण करने की दिशा में काम करने पर ध्यान देने को कहा है। वित्त राज्यमंत्री ने सोमवार को पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा में वित्तीय समावेशन मानदंडों पर आयोजित समीक्षा बैठक में यह बात कही।

डॉ. भागवत कराड ने यह भी कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को कॉलेटरल या सिबिल स्कोर की शर्त के बिना छोटे लोन दिए जाते हैं। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा बढ़ाने के लिए कहा। कराड़ ने बैंकों को ऋण वितरण के लिए प्रतीक्षा अवधि को कम करने का निर्देश दिया।


डॉ. कराड ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे विकसित राज्य में भी ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक शाखाओं की संख्या बढ़ाने की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि बैंकों को उस लक्ष्य की दिशा में काम करने की जरूरत है। कराड ने कहा कि पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने के हमारे लक्ष्य में बैंकिंग क्षेत्र एक बड़ा स्तंभ है। डॉ. कराड ने आगे कहा कि नए मतदाताओं के बैंक खाते खोलकर उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में शामिल किया जाना चाहिए और इसके लिए विशेष शिविरों की व्यवस्था की जानी चाहिए।

उन्होंने सभी के विकास के लिए बैंकिंग क्षेत्र के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को आत्मसात करने का सुझाव भी दिया। इस अवसर पर डॉ. कराड ने वित्तीय समावेशन मापदंडों पर कोल्हापुर जिले द्वारा हासिल किए गए समग्र कार्यनिष्पादन की सराहना की। कराड ने यह भी कहा कि स्वनिधि जैसी योजनाओं के मामले में महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय औसत से बेहतर निष्पादन किया है। हालांकि, मुद्रा योजना के निष्पादन में सुधार की और गुंजाइश है, जहां महाराष्ट्र राष्ट्रीय औसत से पीछे है।

Share:

एयर इंडिया ने डिजिटिल प्रणाली के आधुनिकीकरण पर 20 करोड़ डॉलर का निवेश किया

Tue Apr 25 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा की अगुवाई (Tata’s leadership airline company) वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने अपनी डिजिटल प्रणाली के आधुनिकीकरण (digital system modernization) के लिए 20 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश किया है। एयर इंडिया के आधुनिकीकरण के तहत चैटजीपीटी संचालित चैटबॉट और कई अन्य पहल को अमलीजामा पहनाया जाएगा। कंपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved