उज्जैन। देश की आजादी के पहले जो निर्माण किए जाते थे वह काफी मजबूत होते थे और उनकी 100 बरस की गारंटी होती थी लेकिन अब जो निर्माण किए जाते हैं वह 20 से 30 साल भी ठीक ढंग से नहीं चलते हैं और जर्जर हो जाते हैं। ऐसा ही एक थाना जिले में बडऩगर थाना है। 88 साल पहले इसका निर्माण हुआ था।
उज्जैन जिले के बडऩगर में जो थाना भवन है उसमें थाना प्रभारी के कक्ष के अलावा कार्यालय कक्ष, जेल रिकॉर्ड कक्ष, बरामदा एवं अन्य कक्ष बने हुए हैं। इस थाने के बाहरी हिस्से पर लिखा हुआ है कि यह पुलिस स्टेशन भवन बडऩगर 1936 में निर्मित किया गया। अर्थात इस थाने को बने हुए 88 साल पूरे हो चुके हैं और अभी भी यह मजबूती से खड़ा हुआ है, जबकि सरकार जिले में कई थानों की बिल्डिंग 20 से 30 सालों में नई बना चुकी है। बात चिमनगंज मंडी थाना, भैरवगढ़ थाना एवं अन्य स्थानों की करें तो यहाँ 1980 में हाउसिंग बोर्ड को ठेका देकर सरकार ने भवन बनवाए थे। यह भवन कुछ ही सालों में क्षतिग्रस्त हो गए और उनके स्थान पर अब नए भवन बनाए गए। इसी से पता चलता है कि आजादी के पहले जो निर्माण होते थे उनमें कितनी गुणवत्ता होती थी और उसके बाद आज की स्थिति में निर्माण की क्या स्थिति है।