• img-fluid

    वनडे में दो बार लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने बाबर आजम

  • June 10, 2022

    मुल्तान। पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (captain Babar Azam) ने बुधवार को मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ (against West Indies) पहले एकदिवसीय मैच (1st ODI) में शानदार शतकीय पारी खेल एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। बाबर एकदिवसीय मैचों में दो बार लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।


    बाबर ने 107 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान को पांच विकेट से जीत दिलाई। यह दूसरी बार है जब बाबर ने वनडे में लगातार तीन शतक बनाए हैं। उनके पहले के तीन शतक 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आए थे, जब उन्होंने एक के बाद 120, 123 और 117 रनों की पारी खेली थी।

    इस उत्कृष्ट उपलब्धि के साथ, बाबर विराट कोहली के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ते हुए इस प्रारूप में कप्तान के रूप में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान के रूप में अपनी 13 वीं पारी में मील का पत्थर हासिल किया, जबकि कोहली को वहां पहुंचने में 17 पारियां लगीं थीं।

    मैच की बात करें तो इस मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज द्वारा दिये गए 306 रनों के लक्ष्य को बाबर आजम (103) के शानदार शतक और इमाम-उल-हक (65) के साथ किये गए उनके 103 रनो की साझेदारी की बदौलत 49.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही मेजबान पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, तीन नये चेहरे शामिल

    Fri Jun 10 , 2022
    सेंट जॉन्स। क्रिकेट वेस्टइंडीज (क्रिकेट वेस्टइंडीज) ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (first test match against Bangladesh) के लिए 12 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम की घोषणा (12 member national team announced) कर दी है। दो मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 जून से एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होगी। सीरीज का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved