• img-fluid

    अरविंद केजरीवाल का सवाल- मोदी बताएं 75 के बाद PM रहेंगे या नहीं?

  • May 24, 2024

    नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi’s chief minister) और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक (National Coordinator of Aam Aadmi Party) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक इंटरव्यू में दिल्ली के चुनावी दंगल, लोकसभा चुनाव, एक्साइज पॉलिसी केस समेत कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और दावा किया कि बीजेपी में ‘सक्सेशन वॉर’ चल रहा है. साथ ही उन्होंने सवाल भी पूछा कि पीएम मोदी बताएं कि 75 के बाद पीएम रहेंगे या नहीं? और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए उनके उत्तराधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने का रास्ता साफ कर रहे हैं.

    दरअसल, केजरीवाल से जब पूछा गया कि आपने क्यों कहा कि पीएम मोदी नहीं अब अमित शाह प्रधानमंत्री होंगे? तो दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इंटरनेट पर सर्च मार लो. खुद अमित शाह ने 2019 में कहा था कि 75 साल के सभी लोगों को रिटायर्ड कर रहे हैं. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने खुद ये रूल बनाया था कि 75 साल के बाद बीजेपी के संगठन में भी और सरकार में भी किसी को कोई पद नहीं दिया जाएगा. इसी के तहत आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. न जाने कितने लोगों की टिकटें काटी गईं.

    उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जाहिर तौर पर उन्होंने जो रूल बनाया, वो खुद पर तो लागू करेंगे ही करेंगे. अंदर इनके एक भयंकर सक्सेशन वॉर चल रहा है. जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने एक-एक करके सबका पत्ता काट दिया है. शिवराज सिंह, वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, डॉ रमन सिंह, देवेंद्र फडणवीस को भी हटा दिया. योगी जी को हटाने की बात चल रही है ताकि अमित शाह जी का रास्ता साफ हो सके, सक्सेशन को लेकर.

    दिल्ली सीएम ने कहा कि बीजेपी के अंदर काफी तनाव है क्योंकि प्रधानमंत्री जी अमित शाह को बनाना (उत्तराधिकारी) चाहते हैं, बाकी लोग यह नहीं चाहते हैं. प्रधानमंत्री जी ने अभी ये नहीं कहा कि वो रूल मैंने अपने लिए नहीं बनाया था. या तो प्रधानमंत्री कह दें कि उन्होंने यह नियम खुद के लिए नहीं बनाया है. तो जनता समझ जाएगी. बीजेपी वालों ने खंडन नहीं किया है कि योगीजी को हटाया जा रहा है. यह बात दबी जुबान में पूरे देश में चल रही है. बस मैंने मुखर होकर बोल दी ये बात.

    सीएम पद से इस्तीफा नहीं देने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दे दूं. वो जानते हैं कि दिल्ली में मुझे नहीं हरा सकते. इसलिए यह षड्यंत्र है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लो, इस्तीफा दे देगा. मेरे बाद अगला टारगेट ममता बनर्जी, पिनाराई विजयन साहब होंगे. ममता जी को गिरफ्तार कर लेंगे उनकी सरकार गिरा देंगे. विजयन जी को गिरफ्तार कर लेंगे केरल में उनकी सरकार गिरा देंगे. अगर मैंने इस्तीफा दे दिया तो देश के जनतंत्र को खतरा हो जाएगा.

    केजरीवाल ने कहा कि मैं पद का लालची नहीं हूं. इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर मैंने झुग्गियों में काम किया था. 49 दिन के अंदर खुद सीएम पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन आज ये मेरे संघर्ष का हिस्सा है जो मैं ये कुर्सी नहीं छोडूंगा. इन्होंने याचिका भी दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस बात से इनकार कर दिया कि वह मुझे पद से हटाएंगे. मैं इसलिए इस्तीफा नहीं दे रहा, क्योंकि जहां-जहां मोदी जी हारेंगे वहां सीएम को गिरफ्तार करवा लेंगे.

    केजरीवाल ने कहा कि अभी जब मैं जेल गया तो उन्होंने (सुनीता) इस इमरजेंसी पीरियड में मेरे और जनता के बीच में एक लिंक का काम किया. उनकी एक्टिव राजनीति में हिस्सा लेने में रुचि नहीं है. वो चुनाव नहीं लड़ेंगे, नहीं लड़ना चाहती हैं. वो आने वाले दिल्ली के चुनाव भी नहीं लड़ेंगे. इन्होंने अगर मुझे जेल में रखा तो मैं जेल से चुनाव लड़ूंगा और 70 की 70 सीटें आएंगी. जनता इसका जवाब देगी. कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरे कई मंत्रियों और विधायकों को जेल में डाल देंगे. आप 70 के 70 विधायकों को जेल में डाल दे और चुनाव करा के देख लो दिल्ली में. आपको क्या लगता है जनता बेवाकूफ है? जनता देख नहीं रही हो क्या रहा है?

    Share:

    आजम खान, पत्नी और बेटे को जमानत देने के साथ ही सजा पर भी रोक लगा दी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने

    Fri May 24 , 2024
    लखनऊ । इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने आजम खान, पत्नी और बेटे को (To Azam Khan, wife and son) जमानत देने के साथ ही (Along with granting Bail) सजा पर भी रोक लगा दी (Also stayed the Sentence) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved