मुंबई। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने कथित तौर पर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क और न्यूज नेशन सहित छह चैनलों के खिलाफ फर्जी टेलीविजन रेटिंग अंक (TRP) मामले में 1,400 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इन सभी चैनलों पर दो साल से पैसे देकर टीआरपी बढ़ाने का आरोप है। चार्जशीट में रिपब्लिक मीडिया और न्यूज नेशन के मालिकों को पुलिस ने वांटेड बनाया है। पुलिस ने कहा कि उन्हें सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी बनाया जा सकता है।
ALSO READ: भारतीसिंह को ड्रग सप्लाई करने वाले को NCB ने पकड़ा
कथित टीआरपी घोटाला पिछले महीने तब सामने आया था जब रेटिंग एजेंसी ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) ने ‘हंसा रिसर्च ग्रुप’ के जरिए यह शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी के आंकड़ों में हेरफेर कर रहे हैं।
ALSO READ: Birthday-Special : बॉलीवुड के पहले रॉक स्टार सिंगर बप्पी लहरी को क्यों सोना इतना पसंद है?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved