img-fluid

पुतिन के 2 आलोचकों के बाद ओडिशा में एक और रूसी नागरिक की संदिग्‍ध मौत

January 03, 2023

भुवनेश्‍वर: ओडिशा (Odisha) में रूसी नागरिकों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. बी व्लादिमीर और पावेल एंटोव के बाद अब एक और रूसी नागरिक (Russian citizen) मृत पाया गया है. रूसी नागरिक का शव मंगलवार को जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज से बरामद किया गया है. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 51 साल के सर्गेई मिल्याकोव के रूप में की है.

TOI के अनुसार जगतसिंहपुर के एसपी अखिलेश्वर सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें पता चला है कि मृतक मालवाहक जहाज के चालक दल के सदस्यों में से एक था. मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा. हमारी प्रारंभिक जांच के अनुसार सर्गेई मिल्याकोव अचानक जहाज पर गिर पड़े. हो सकता है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई हो.

एसपी अखिलेश्वर सिंह ने आगे कहा पुलिस सर्गेई मिल्याकोव के पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी करेगी और उनके आंत के नमूनों के साथ-साथ उनके शरीर को भी सुरक्षित रखेगी. मालूम हो कि ओडिशा पुलिस को पावेल एंटोव के आंत के नमूनों को संरक्षित नहीं करने और उनके पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी नहीं करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.


पावेल और व्‍लादिमीर की हुई थी रहस्यमयी मौत
गौरतलब है कि इससे पहले दो रूसी पर्यटकों की दक्षिणी ओडिशा के रायगढ़ शहर में रहस्यमयी मौत हो गई थी. इनमें से एक 65 साल के रूसी सांसद पावेल एंटोव थे और दूसरे उनके मित्र व्लादिमीर बिडेनोव थे. पावेल की मौत 24 दिसंबर को और बिडेनोव की 22 दिसंबर को हुई थी.

पावेल की होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने से मौत हुई थी, जबकि उनके मित्र बिडेनोव दो दिन पहले इसी होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे. दोनों रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आलोचक थे. फिलहाल ओडिशा पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. वहीं खबर है कि मौतों के मामलों की जांच में इंटरपोल की भी मदद लेने पर विचार चल रहा है.

Share:

फ्रिज के नए नियमों से लगेगा ग्राहकों को 'करंट', अब चुकाने पड़ेंगे ज्यादा पैसे

Tue Jan 3 , 2023
डेस्क: नया साल आ गया है, और ऐसे में कई लोग नया होम अप्लायंस, गैजेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे. अगर आप भी कोई नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल फ्रिज के दाम में 5% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved