उज्जैन। जिले में पहली बार कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएँ बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर होने जा रही हैं। इसमें कुल 206 स्कूलों के 23 हजार 699 विद्यार्थी शामिल होंगे। कक्षा 11वीं की परीक्षाएँ आज से शुरू हो गई हैं। वहीं कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से प्रारंभ होंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि कुल 23,699 विद्यार्थी इन दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे, जिनमें 15,427 विद्यार्थी 9वीं के और 8,272 विद्यार्थी 11वीं के हैं। खास बात यह है कि इस बार विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तरह प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। वहीं अन्य व्यवस्थाएं भी बोर्ड परीक्षा के पेटर्न पर भी रहेगी। सभी स्कूलों को 29 जनवरी को प्रश्न पत्र वितरित कर दिए गए हैं, जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से निकटतम थानों में जमा करवाया गया है। परीक्षा के दिन केंद्राध्यक्ष परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व प्रश्न पत्र थाने से प्राप्त करेंगे। जारी टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 11वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और कक्षा 9वीं की परीक्षाएँ सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएँगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 22 फरवरी तक चलेंगी। टाइम टेबल के अनुसार पहला पेपर दोनों कक्षाओं का हिंदी विषय का होगा। परीक्षाओं की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर निरीक्षण दल का गठन भी किया गया हैं। इस वर्ष मूल्यांकन भी माध्यमिक शिक्षा मंडल की अंक योजना के अनुसार बोर्ड परीक्षा के समान किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved