जयपुर। राजस्थान में सियासी उठापटक का दौर थमता नहीं दिख रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। अभी भी विधानसभा सत्र को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। इस बीच शनिवार को मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है। राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने का समय मांगा है। दूसरी ओर, राजस्थान कांग्रेस का पार्टी के सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन जारी है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने शुक्रवार को बीजेपी पर ‘लोकतंत्र की हत्या की साजिश’ का आरोप लगाते हुए सूबे के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन का ऐलान किया था। जयपुर समेत सभी प्रमुख जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आए।
जयपुर के फेयरमोंट होटल में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे। यदि आवश्यक हो, तो हम पीएम के निवास के बाहर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। राजस्थान के जयपुर स्थित फेयरमोंट होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। माना जा रहा कि राजस्थान में लगातार बदल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई।
कांग्रेस ने ‘भाजपा द्वारा राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या के षड़यंत्र के खिलाफ’ शनिवार को राज्य के जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस ये धरने-प्रदर्शन ऐसे समय में कर रही है, जबकि राज्य में राजनीतिक रस्साकशी चल रही है। पार्टी के सारे विधायक व मंत्री हालांकि जयपुर के पास एक होटल में रुके हुए हैं इसलिए इन धरना-प्रदर्शनों की अगुवाई बाकी नेता कर रहे हैं। राजधानी जयपुर के साथ साथ जोधपुर व बीकानेर सहित अन्य जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन किये जा रहे हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा था कि भाजपा द्वारा राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या के षड़यंत्र के खिलाफ कल सुबह 11 बजे सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किए जाएंगे और धरना दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved