मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र (Muzaffarnagar Charthaval area) के गांव महाबलीपुर में एक पंचायत (Panchayat) में अजीब तरह के फरमान का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान (Head of Village) के घर पर हुई पंचायत में एक बुजुर्ग को युवती से छेड़छाड़ के मामले में दो जूते मारने का फरमान सुनाया गया। कहा कि दो जूते मार बात खत्म करो। मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पंचायत के बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस भी ऐक्शन में आ गई मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो से मामला संज्ञान में आया है। हालांकि ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा। फैसले के लिए सामाजिक स्तर पर प्रयास नजर आ रहा है। पंचायत के बाद घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है। जूते मारने की बात स्पष्ट नजर नहीं हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved