img-fluid

तमिलनाडु में कांग्रेस नेता के निधन पर संवेदना प्रकट करने पहुंचे अमित शाह, संघ के नेता से की मुलाकात

  • April 11, 2025

    चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु दौरे पर हैं। शुक्रवार को अमित शाह कांग्रेस नेता कुमारी आनंदन के सालिग्रामम स्थित आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। गौरतलब है कि कुमारी आनंदन की बेटी तमिलसाई सुंदरराजन भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल हैं। कुमारी आनंदन का निधन 9 अप्रैल को हुआ था।

    तमिलनाडु में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच अमित शाह शुक्रवार सुबह जिस होटल में ठहरे थे, वहां से डॉ. तमिलसाई सुंदरराजन के घर पहुंचे। वहां उन्होंने कुमारी आनंदन को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुमारी आनंदन एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता थे, जिनका उम्र संबंधी बीमारियों के चलते 93 साल की उम्र में निधन हो गया था। कुमारी आनंदन जहां कांग्रेस से जुड़े थे, वहीं उनकी बेटी तमिलसाई सुंदरराजन छात्र जीवन से ही भाजपा से जुड़ी हैं। आनंदन को श्रद्धांजलि देने के बाद अमित शाह ने कुछ समय आनंदन के परिजनों के साथ बिताया और संवेदना प्रकट की।


    अमित शाह के दौरे के बाद मीडिया से बात करते हुए तमिलसाई सुंदरराजन ने कहा कि गृह मंत्री ने पहले फोन पर संवेदना प्रकट की थी और आज वे आवास पर संवेदना प्रकट करने आए। तमिलसाई सुंदरराजन कहा कि ‘मैं अमित शाह, पीएम मोदी और अन्य भाजपा नेताओं और कैडर को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने ये जानने के बाद कि वे किस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, मेरे पिता के निधन पर संवेदना प्रकट की।’

    Share:

    सीनेट ने जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के नाम को दी मंजूरी, लेफ्टिनेंट जनरल डैन केन को मिली जिम्मेदारी

    Fri Apr 11 , 2025
    वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर लेफ्टिनेंट जनरल डैन केन के नाम को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा नामित लेफ्टिनेंट जनरल डैन केन अमेरिका के अगले जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ होंगे। यह पद बीते दो महीने से खाली था क्योंकि पूर्व जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved