img-fluid

अमेरिकी महिला ने फ्लाइट में मचाया कोहराम, एक-एक कर कपड़े उतारने लगी, फिर 30 हजार फीट की ऊंचाई पर…

  • March 07, 2025

    नई दिल्ली । “इस तरह की घटनाएं पहले कभी-कभार ही सुनने को मिलती थी, पर आज कल तो यह आम ही हो गया है।” अमेरिका के एक विमान(an american plane) में एक महिला की हरकतों (woman’s actions)से परेशान हो कर लोग ऐसा ही कुछ कह रहे हैं। यहां ह्यूस्टन से फीनिक्स(Houston to Phoenix) जा रही एक फ्लाइट यात्रियों के लिए यादगार बन गई। हालांकि यात्री इसे जल्द ही भुलाना चाहेंगे। दरअसल इस फ्लाइट में एक महिला ने कोहराम मचा दिया। महिला 30 हजार फीट की ऊंचाई पर जा कर अचानक विमान से उतरने की जिद करने लगी। मना करने पर उसने जो किया उसे देख कर सब दंग रह गए।


    इस महिला ने विमान में बैठे लोगों के सामने एक-एक कर सारे कपड़े उतार दिए। नग्न अवस्था में वह विमान में परेड भी करने लगी। महिला ने कथित तौर पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए कॉकपिट में घुसने की भी कोशिश की। एक यात्री ने बताया, “उसने सब कुछ उतारना शुरू कर दिया, टोपी, उसके जूते, सब कुछ।” महिला की हरकतों से पूरे विमान में कोहराम मच गया। उस वक्त वहां कई बच्चे भी मौजूद थे।

    वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह कॉकपिट के दरवाजे को पीट-पीट कर अंदर आने देने की जिद करने लगी। स्थिति बिगड़ने पर आखिरकार पायलट को विमान को वापसी की ओर मोड़ना पड़ा। यह पूरा ड्रामा लगभग 25 मिनट तक चला। एक कर्मचारी ने महिला को कंबल से ढकने की कोशिश भी की, लेकिन वह किसी के काबू में नहीं आई। ह्यूस्टन पुलिस ने बाद में उसे हिरासत में लिया है और उसकी मेडिकल जांच की जा रही है।

    Share:

    कर्नाटक सरकार मुस्लिम ठेकेदारों को देंगी 4% आरक्षण, 2 करोड़ तक का मिलेगा टेंडर, जाने

    Fri Mar 7 , 2025
    नई दिल्ली । कर्नाटक सरकार (Karnataka Government)एक साल के अंतराल के बाद मुस्लिम ठेकेदारों(Muslim Contractors) के लिए सार्वजनिक निर्माण कार्यों (public works)में 4% आरक्षण का प्रस्ताव (Reservation proposal)फिर से पेश करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले इस प्रस्ताव को विवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के आरोपों के चलते हटा लिया गया था। मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved