नई दिल्ली. अमेरिका (America) के दक्षिणी क्षेत्र के राज्य उत्तरी कैरोलिना (North Carolina) के चार्लोट (Charlotte) में कई लॉ एनफोर्समेंट (law enforcement) अधिकारियों (officers) को गोली मारने की घटना सामने आई है. जहां गोलियां चली हैं वहां से एक संदिग्ध का शव मिला है. जिसे SWAT (special weapons and tactics) की टीम ने मार गिराया है.
सीबीएस न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कुल छह लोगों को गोली मारी गई जिनमें से तीन की मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने केवल यह बताया है कि कई अधिकारियों को गोली मारी गई है, लेकिन अभी तक मौत की पुष्टि नहीं हुई है.
चार्लोट-मेकलेनबर्ग पुलिस ने एक बयान में कहा कि गोलीबारी पूर्वोत्तर चार्लोट में हुई. दरअसल, अमेरिकी मार्शल टास्क फोर्स के अधिकारी एक जांच कर रहे थे इतने में गोलीबारी शुरू हो गई. जांच में कई एजेंसियों के अधिकारी शामिल थे. पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर कहा कि कई लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों को गोली मारी गई है. सभी को अस्पताल ले जाया जा रहा है.
पुलिस ने एक लिखित बयान में कहा कि SWAT टीम ने उस घर को खाली करा लिया है जहां गोलीबारी हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved