img-fluid

फैंस का इंतजार खत्‍म, ‘Sooryavanshi’ की रिलीज डेट का Akshay Kumar ने किया ऐलान

March 14, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) की नई रिलीज डेट का ऐलान कर फिल्‍म डायरेक्‍टर (Film director) रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के फैंस को उनके जन्मदिन का तोहफा दिया है. अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म पूरी तरह से बनकर तैयार है लेकिन हर बार इस फिल्म की रिलीज डेट (Release date) को आगे बढ़ा दिया जाता था. लेकिन अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बता दिया है कि यह फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज (April 30 release) की जाएगी. इस जानकारी को देते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक वीडियो भी शेयर (Video share) किया है.

https://twitter.com/akshaykumar/status/1370952829221826562?s=20

इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कैप्शन में लिखा है, ‘हमने आपसे वादा किया था कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का मजा फैंस सिनेमाघरों में उठा पाएंगें. आपका इंतजार अब खत्म हुआ. आ रही है पुलिस वुमन… पुलिस ऑफिसर…. फिल्म ‘सूर्यवंशी’ देशभर में 30 अप्रैल 2021 के दिन रिलीज की जाएगी. 30 अप्रैल को आप सभी लोग अपने नजदीकी सिनेमाघरों में फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का मजा ले पाएंगे.’



यह फिल्म पहले 24 मार्च 2020 को रिलीज होनी थी लेकिन एक साल बाद यह फिल्म 30 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी. इस बीच बीते महीने फिल्म की रिलीज डेट 2 अप्रैल बताई गई थी, लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मेकर्स ने एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया.

रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं. इसके अलावा जैकी श्रॉफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. यूट्यूब पर फिल्म के बीते साल रिलीज हुए ट्रेलर को अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है. इस ट्रेलर को अब तक 8 करोड़ 86 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जो बता रहे हैं कि फिल्म को लेकर लोगों में कितना उत्साह है.

Share:

खरमास का आज से आरंभ, इस महीने नही होंगे मांगलिक कार्य

Sun Mar 14 , 2021
आज यानि 14 मार्च से 14 मार्च से खरमास आरंभ हो गया है । आपको बता दें कि सूर्य जब मीन व धनु राशि में गोचर करते हैं, तब खरमास (Kharmas) लगता सूर्य मीन राशि में गोचर कर चुके हैं। सूर्य का मीन राशि में आना धार्मिक दृष्टि से तो शुभ माना जाता है लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved