डेस्क: आजकल फिल्में (Movie) बनाने के लिए मेकर्स 300-500 करोड़ की लागात यूं ही लगा देते हैं. कुछ फिल्में अच्छी कमाई कर जाती हैं और कुछ फिल्में अपना बजट (Budget) तक नहीं निकाल पाती हैं. अजय देवगन (Ajay Devgan) इन दिनों ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में अजय देवगन ने साउथ (South) वर्सेज बॉलीवुड (Bollywood) पर अपनी राय भी पेश की. उन्होंने दोनों इंडस्ट्री (Industry) के बीच की तुलना करते हुए अपनी बात सभी के सामने रखी.
अजय देवगन ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में बॉलीवुड में एकता की कमी पर जोर दिया, जबकिअक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ये भी खुलासा किया कि अगर कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है या प्रोफिट नहीं कमाती है तो वे फीस नहीं लेते हैं. दोनों ने कहा कि ज्यादातर एक्टर प्रोजेक्ट्स की कमाई के बेस्ड पर ही फीस चार्ज करते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2024 में अक्षय कुमार और अजय देवगन ने बढ़े हुए फिल्म बजट और एक्टर्स की फीस को लेकर बात की.
अक्षय कुमार ने बताया कि कई बार ऐसा भी होता है कि एक्टर्स कोई पैसा नहीं कमा पाते हैं. वहीं अजय देवगन ने ये साफ कहा कि फीस स्क्रिप्ट, फिल्म या प्रोजेक्ट को देखते हुए तय की जाती है. अक्षय ने अजय के विचारों को दोहराते हुए बताया कि कई एक्टर्स अब फीस के बदले प्रॉफिट शेयरिंग एग्रीमेंट का ऑप्शन चुनते हैं. इसके चलते अगर फिल्म हिट होती है तो एक्टर्स को मुनाफे में से हिस्सा मिलता है, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो उन्हें कुछ भी नहीं मिलता. ऐसे में वो मेकर्स के साथ रिस्क शेयर कर लेते हैं.
अक्षय कुमार ने उस वक्त पर भी चर्चा की जब कोई प्रॉफिट शेयर नहीं होता था और एक्टर्स को अपनी मेहनत का पैसा पूरी तरह से छोड़ना पड़ता था. उन्हें सिर्फ क्रेडिट दिया जाता था उनके काम और पैशन के लिए. वहीं साउथ इंडस्ट्री पर बोलते हुए अजय ने कहा कि बॉलीवुड अपने सदस्यों के बीच एकता के लिए संघर्ष करता है. अक्षय भी उनकी बात से समहत नजर आते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved