नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद छह दिन के भीतर दो लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। पंजीकरण की प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई थी और रविवार तक 56,960 तथा सोमवार तक 94,281 आवेदन प्राप्त हुए थे। योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी और इसके एक सप्ताह बाद तक योजना के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन हुए थे।
वायु सेना ने ट्वीट किया, “अब तक पंजीकरण वेबसाइट पर 2,01,000+ अभ्यर्थियों ने अग्निवीरवायु के लिए आवेदन किया है। पंजीकरण 5 जुलाई को बंद होगा।”
More than 2 lakh aspirants have registered to become #AgniveerVayu as of 10:00 AM, 29 June, 2022.
Last date to register ➡️ 5th July 2022.
Click for more info: https://t.co/sX0HxEProe#Agnipath #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/pfyWoFuyFi
— PRO Defence Lucknow (@ProDefLko) June 29, 2022
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा। एयरफोर्स में अग्निवीरवायु की 3500 भर्तियां होनी हैं।
वायुसेना अग्निवीर भर्ती की खास बातें
शैक्षणिक योग्यता
क. साइंस विषयों के लिए
ख. साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए
किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
आयु सीमा
आवेदन फीस 250 रुपये
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट या इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved