img-fluid

गायकी के बाद Sonu Nigam ने दिखाया नया टैलेंट, बने फैशन लेबल के ब्रांड एंबैसडर

June 28, 2021

डेस्क। अपनी आवाज के जादू से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर सोनू निगम अब मॉडल बन गए हैं. उन्हें फोटोग्राफर विक्की इदनानी ने अपने फैशन लेबल का ब्रांड एंबैसडर बनाया है. सोनू निगम 48 साल को हो चले हैं लेकिन वो खुद को इतना फिट रखते हैं कि कंपनी ने उनकी फिटनेस को देखकर उन्हें अपना फेस बनाने का प्रस्ताव रख दिया. सोनू ने भी इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा और वो झट से इस कंपनी के कपड़ों के लिए मॉडल बनने को राजी हो गए.

लॉकडाउन ने निश्चित रूप से कई लोगों को खुद को फिर से खोजने में मदद की है. खान, कपूर, बच्चन, रोशन, कुमार के फोटो शूट्स के बाद लैंसमैन विक्की इदनानी ने अपने साथी और स्टाइलिस्ट अविनाश बामनिया के साथ मिलकर कलेक्शन लॉन्च किया और बॉलीवुड गायक सोनू निगम को इस लेबल के लिए बतौर ब्रांड एंबैसडर चुना.

गायक सोनू निगम के इस लेबल से जुड़ने के बारे में विक्की इदनानी कहते हैं कि सोनू बहुत ही अच्छे दिखने वाले और प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, बहुत ही बेहतर मॉडल की तरह दिखते हैं. हम इस प्रतिभाशाली कलाकार और सिंगर के बहुत शुक्रगुजार हैं जिसने हमारे इस छोटे से कलेक्शन को एक बड़ा जज़्बा दिया है.”

सोनू निगम ने कहा कि जब एक क्रिएटिव व्यक्ति कुछ नया करने का फैसला करता है तो परिणाम देखने लायक होता है. यह मेरे अब तक के सर्वश्रेष्ठ शूट में से एक है, इस तथ्य के बावजूद कि मैं उस दिन में बहुत ही थका हुआ था परन्तु इनके डिजाइनिंग क्लोथ्स बहुत ही आरामदायक और पहनने योग्य थे.”

लैंसमैन विक्की इस लेबल को अपने परिवार की बेटियों को समर्पित करते हैं. उनके जीवन का प्यार, उनकी बहन वीनू दी, जो उनकी पहली शिक्षिका भी थीं, तथा यह उनका पहला कलेक्शन भी हैं. यह कलेक्शन इंस्टाग्राम पर विक्की इदनानी लेबल पेज पर देखा जा सकता है और दुबई में कुशल भट्ट के एरकान में उपलब्ध होगा.

इंडियन आइडल विवाद पर दी थी प्रतिक्रिया
सोनू निगम अपने दिल की बात बेबाकी से रखते हैं. उन्होंने पिछले दिनों रिएलिटी शो इंडियन आइडल में किशोर कुमार के एपिसोड में उनके बेटे अमित कुमार वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी बात रखी थी. सोनू निगम ने कहा था कि उस एपिसोड में अमित कुमार की कोई गलती नहीं थी. कोई भी किशोर कुमार नहीं बन सकता. ऐसे में उनसे प्रतियोगियों की तुलना करना गलत है.

क्या था विवाद?
अमित कुमार पर फैंस ने आरोप लगाए थे कि किशोर कुमार के एपिसोड में न तो बच्चों ने और जजों ने अच्छा गया, फिर भी अमित कुमार ने सबकी जमकर तारीफ की. अमित कुमार ने खुलासा कर दिया था शो के मेकर्स ने उन्हेंं ऐसा करने के लिए कहा था.

Share:

नई घोषित योजनाओं के अलावा ओवरब्रिज, सडक़ों के साथ सुपर कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ का प्राधिकरण बजट आज हो सकता है मंजूर

Mon Jun 28 , 2021
इंदौर। शहर के सबसे बड़े कालोनाइजर इंदौर विकास प्राधिकरण का सालाना बजट भी इस बार कोरोना के चलते लेटलतीफी का शिकार हुआ, जो आज मंजूर हो सकता है। लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट को लेकर आज बोर्ड बैठक रखी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को बजट में विशेष तवज्जो दी गई है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved