नई दिल्ली । तेलंगाना (Telangana)की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad)के टप्पाचबूतरा इलाके(Tappachabutra area) में बुधवार को एक मंदिर परिसर(Temple complex) में स्थित शिव लिंग (Situated Shiva Linga)के पास मांस का टुकड़ा मिलने से बवाल हो गया। स्थानीय लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास जमा हो गए और हल्ला करने लगे। इस घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्य जमा हो गए और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस घटना से इलाके में तनाव फैसा हुआ है। हालांकि, पुलिस के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार तड़के टप्पाचबूतरा पुलिस थाना क्षेत्र में हनुमान और शिव मंदिर परिसर की है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की चार टीमें घटना की जांच में जुटी हैं। मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया कि किसी ने शिव लिंग के पास मांस फेंक दिया और श्रद्धालुओं की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इस बारे में सूचना दी। भाजयुमो के सदस्यों के साथ स्थानीय लोग मंदिर के सामने एकत्र हुए और घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े मिले हैं और वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस कृत्य में कुछ शरारती तत्वों के शामिल होने का अंदेशा है। स्थिति शांतिपूर्ण है और हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह मांस के टुकड़े यहां कैसे पहुंचे। हो सकता है कि कोई जानवर या व्यक्ति इसे यहां लाया या फिर मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति द्वारा इसे लाया गया। जांच में इसका पता लगाया जाएगा।’’
अधिकारी ने आगे कहा, ‘‘हम घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं… जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।’’ उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। मंदिर के पास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved