वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) संकट पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने सीधे अशरफ गनी (Ashraf Ghani) पर ठीकरा फोड़ दिया है। उन्होंने हाल ही में कहा कि गनी अफगानिस्तान को कठिन हालात में छोड़कर भाग गए उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए, वह बिना लड़े मुल्क से क्यों भागे, हालांकि अफगानिस्तान संकट के बीच तमाम देश अपने नागरिकों और कर्मचारियों को काबुल से निकाल रहे हैं। इस बीच मीडिया में चल रही एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ने तालिबान को अपने अधिकारियों, ग्रीन कार्ड होल्डर, और अफगान सहयोगियों की सूची सौंपी है जिन्हें वहां से निकाला जाना था तालिबान को यह लिस्ट काबुल के बाहरी इलाकों में एंट्री की इजाजत देने के लिए दी गई थी, हालांकि इस फैसले को लेकर अमेरिकी सांसदों और अफसरों में विवाद शुरू हो गया है।
इस फैसले पर सवाल उठाने वालों का कहना है कि ऐसा करके अमेरिका ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी। अमेरिकी न्यूज वेबसाइट पोलिटिको के मुताबिक, पिछले सप्ताह अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हजारों लोगों की निकासी के लिए यह खाका तैयार किया गया था तीन अमेरिकी सांसदों ने इसकी जानकारी पोलिटिको के साथ साझा की थी काबुल पर तालिबान के काबिज होने के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. एयरपोर्ट के बाहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी तालिबान के हाथ में आने के बाद बाइडेन प्रशासन ने यह फैसला लिया था।
अब तक करीब एक लाख लोगों को बाहर निकाला गया है. इनमें से अधिकांश को तालिबान की कई चौकियों से गुजरना पड़ा है. लेकिन अमेरिका, और अन्य गठबंधन बलों के साथ सहयोग करने वाले अफगानों की बेरहमी से हत्या करने वाले तालिबान को खास नामों की सूची देने के फैसले से कई सांसद और सैन्य अधिकारी नाराज हैं।
गुरुवार को कॉन्फ्रेंस के दौरान पोलिटिको की रिपोर्टिंग के बारे में पूछे जाने पर, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऐसी कोई लिस्ट है, लेकिन इस बात से इनकार भी नहीं किया कि कभी-कभी अमेरिका ऐसे नामों की लिस्ट तालिबान को सौंपता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved