नई दिल्ली। फिल्म एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) एक बार फिर से विवादों में घिर चुके हैं। फिल्म निर्माता सैम फर्नांडीस (Sam Fernandes) ने आदित्य पंचोली पर गाली देने, धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। सैम फर्नांडीस ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन (Juhu Police Station, Mumbai) में आदित्य पंचोली के खिलाफ एक होटल में कथित तौर पर उन्हें गाली देने, धमकाने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है।
सैम ने आरोप लगाया है कि आदित्य उन पर अपने बेटे सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को फिल्म हवा सिंह में बनाए रखने के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने साल 2019 में सूरज के साथ फिल्म की अनाउंसमेंट (movie announcement) की थी। उन्होंने 12 दिन शूटिंग की। लेकिन पहले लॉकडाउन के बाद चीजें थोड़ी मुश्किल हो गई। इन्वेस्टर्स सूरज (Investors Suraj) के साथ फिल्म को बनाने से पीछे हट रहे थे।
सैम ने बताया की मैंने सूरज से बात की और उन्होंने मुझे कहा कि मैं किसी और एक्टर के साथ फिल्म बना सकता हूं।’ ‘लेकिन सूरज के पिता आदित्य (Sooraj’s father Aditya) ने कहा कि हम सूरज के साथ ही काम करें और वह इन्वेस्टर्स लेकर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने फिल्म के लिए पैसे दिए, लेकिन वो पूरे नहीं थे। ये फिल्म भारत के हैवीवेट बॉक्सर (heavyweight boxer) की बायोपिक है और इसके लिए हमें 25 करोड़ बजट चाहिए।’
सैम जब इस होटल में आदित्य से मिलने के लिए पहुंचे तो उन्हें धमकाते हुए आदित्य ने कहा कि उन्हें सिर्फ सूरज के साथ ही फिल्म बनानी होगी। सैम ने आरोप लगाया है कि आदित्य ने उनके साथ मारपीट की और कहा कि अगर वो उनके बेटे के साथ फिल्म नहीं बनाएंगे तो वह उन्हें खत्म कर देंगे। सैम ने बताया कि ये सारा घटनाक्रम जब हुआ तब आदित्य नशे में धुत्त थे।
जहां सैम ने इस मामले पर खुलकर अपना पक्ष रखा है वहीं आदित्य पंचोली ने इस पूरे मामले पर बात करने से मना कर दिया है। आदित्य पंचोली ने कहा, ‘अब मैं उसे कोर्ट में देखूंगा। आज शाम को मैं प्रोड्यूसर सैम (Producer Sam) के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने जा रहा हूं।’ इससे पहले भी आदित्य पंचोली कई बार सितारों के साथ गलत व्यवहाल के आरोपों में घिर चुके हैं। कंगना रनौत ने तो कई गंभीर मामलों में उन्हें घेरा था। हालांकि इस बार के मामले में दोनों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। ऐसे में देखना होगा कि कौन अपनी बात पुख्ता तरीके से साबित कर पाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved