नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अदाणी समूह को अंबुला सीमेंट्स और एसीसी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। बता दें कि बीते मई महीने में अदाणी समूह ने देश के अग्रणी सीमेंट ब्रांड्स को होल्सिम समूह से 10.5 अरब डॉलर (लगभग 81,339 करोड़ रुपये) में टेकओवर करने का फैसला किया था। इस अधिग्रहण के बाद अदाणी समूह देश में सीमेंट उत्पादन के क्षेत्र में अल्ट्राटेक के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। बता दें कि अधिग्रहण से पूर्व होल्सिम की अंबुजा सीमेंट में 63.19% जबकि अंबुजा सीमेंट की एसीसी में 54.53 फीसदी की हिस्सेदारी थी।
सीमेंट के दाम बढ़ाने पर लगा था कंपनियों पर जुर्माना
बता दें कि कुछ समय पूर्व प्रतिस्पर्धा आयोग ने सीमेंट की कीमतें बढ़ाने के आरोप में अंबुजा सीमेंट पर 1164 करोड़ रुपये जबकि एसीसी पर 1148 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। दोनों ही कंपनियों ने अपीलीय प्राधिकार के पास अपने हुई इस कार्रवाई को चुनौती दी थी। फिलहाल यह मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। इस मामले में होल्सिम समूह ने कहा था कि अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी पर लगाए गए जुर्माने के लिए नया मालिक जिम्मेदार होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved