img-fluid

एक्ट्रेस Samantha ने तलाक के बाद अपनी शादी के जोड़े का किया ये हाल, खबर पढ़ते ही लगेगा धक्का

March 15, 2022


नई दिल्ली: अभिनेत्री सामंथा पिछले दिनों जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही तो वहीं अब वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. सामंथा और नागा चैतन्य ने 2 अक्टूबर 2021 को अपने सेपरेशन का ऐलान कर दिया था. इसके बाद सामंथा अब हर उस छोटी बड़ी चीज को खुद से अलग करना चाहती हैं जो उन्हें उनकी शादी की याद दिलाती है. इस लिस्ट में उनकी शादी का बेहद खूबसूरत जोड़ा भी शामिल है. सामंथा की शादी की साड़ी खासा चर्चाओं में रही थी लेकिन उन्होंने अब इसे अपने से अलग कर दिया है.

नागा चैतन्य को वापस की साड़ी
‘फैमिली मैन 2’ की एक्ट्रेस को लेकर खबरें है कि उन्होंने अपनी शादी की साड़ी सेपरेशन के बाद एक्स हसबैंड नागा चैतन्य को ही वापस भिजवा दी है. बताया जा रहा है कि सामंथा ने जो साड़ी अपनी शादी के दिन पहनी थी वो नागा चैतन्य की दादी डी राजेश्वरी की साड़ी थी. इसे कुछ मॉडीफिकेशंस के साथ और डिजाइनर मरून ब्लाउज के साथ सामंथा ने कैरी किया था.


दादी सास की साड़ी पहन किया था खुश
दादी सास की साड़ी पहनकर सामंथा ने नागा चैतन्य के पूरे परिवार को खुश कर दिया था और सामंथा के ऐसा करने से नागार्जुन सहित उनका पूरा परिवार सामंथा पर प्राउड फील कर रहा था. ऐसे में तलाक के बाद अब सामंथा ने समझदारी दिखाने हुए ये साड़ी नागा चैतन्य को ही वापस भिजवा दी है क्योंकि ये साड़ी उनके परिवार के लिए बेहद खास है और कुछ अलग ही मायने रखती है. सामंथा और नागा की शादी फिल्म इंडस्ट्री की ग्रैंड शादियों में शुमार है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार गोवा में हुई इस शादी में 10 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.

तलाक के बाद कर रही हैं इंजॉय
सामंथा की बात करें तो 2 अक्टूबर 2021 को सेपरेशन के ऐलान के बाद सामंथा इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव है. पहले जहां उन्होंने कई मोटिवेशनस पोस्ट शेयर किए तो वहीं अब वो दुनिया भर में वैकेशन मनी रही हैं और अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Share:

हरकत में आया योगी का बुलडोजर, गैंगस्टर फरार; फिर हुआ ऐसा जोरदार एक्शन

Tue Mar 15 , 2022
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अब मशहूर बुलडोजर फिर से सक्रिय हो गया है. बुलडोजर ने मंगलवार को फरार गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की अवैध फैक्ट्री व बाजार को तोड़कर अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराया. पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी मंगलवार सुबह मेरठ के टीवी नगर इलाके के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved