उज्जैन। जयसिंहपुरा क्षेत्र में आए दिन गुंडागिर्दी की वारदात होती है और यहाँ शराब की कलाली है और पिछले दिनों चाकूबाजी हुई थी। नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि जयसिंहपुरा निवासी मोहित खिंची महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी है। 3 नवंबर की रात वह ड्यूटी से अपने घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में तीन बदमाशों ने उसे रास्ते में रोका और शराब पीने के लिए रुपए मांगे, मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया।
इसी बीच एक बदमाश ने मोहित को चाकू मारकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले थे। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था और उसकी शिकायत पर दीपक कहार, अमन ठाकुर और गोलू उर्फ तुषार निवासी जयसिंहपुरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था। घटना के बाद से आरोपी छिपते फिर रहे थे और कल रात पुलिस को पता चला कि तीनों आरोपी गऊघाट क्षेत्र में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस टीम उन्हें पकडऩे पहुंची लेकिन पुलिस को देखकर तीनों बुलेट पर सवार होकर भागने लगे और लालपुल के समीप वाहन फिसलने से गिर पड़े। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और अस्पताल में उपचार दिलाया। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पंवासा क्षेत्र से पारदी गिरोह का चोर पकड़ाया
उज्जैन। नीलगंगा क्षेत्र में दो माह पहले चोरी करने वाले एक पारदी को पुलिस ने कल रात गिरफ्तार कर लिया। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि कल रात पंवासा के पारदी डेरे से चीकू पारदी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी का सामान जब्त हुआ है और उसका साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved