इंदौर, विकाससिंह राठौर। आम आदमी पार्टी ने अभी इंदौर सहित मालवा-निमाड़ की किसी भी विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है, इसके बावजूद पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ पीयूष जोशी ने खुद को प्रत्याशी मानकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। ये पेशे से डॉक्टर हैं और इंदौर में भाजपा की अयोध्या कहलाने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में जोर शोर से प्रचार करने में जुट गए हैं।
एक ओर तो पार्टी ने चयन प्रक्रिया के तहत सभी इच्छुक नेताओं से आवेदन मंगवाए हैं और कहा गया है कि पार्टी की सेंट्रल कमेटी नाम तय करेगी। वहीं डॉ जोशी नाम तय होने के पहले ही मैदान में मोर्चा संभाले नजर आ रहे हैं। जोशी के पोस्टर क्षेत्र चार से लेकर शहर के सैकड़ों ऑटो रिक्शा पर लगे नजर आ रहे हैं। जिन पर उनके फोटो के साथ ही अबकी बार शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार लिखा होने के साथ ही चुनाव चिन्हें झाडू और विधानसभा 4 लिखा है। यानी सीधे तौर पर उन्होंने खुद को पार्टी का प्रत्याशी घोषित करते हुए चुनाव मैदान संभाल लिया है। जबकि इस क्षेत्र से पार्टी के कुछ और नेताओं ने भी पार्टी की चयन प्रक्रिया के तहत आवेदन किए हैं। डॉ जोशी अन्ना आंदोलन के समय से ही पार्टी से जुड़े हैं और पूर्व में साढ़े तीन सालों तक जिलाक्ष्यक्ष भी रह चुके हैं। कुछ समय पहले पार्टी की नीतियों से नाखुश होकर उन्होंने प्रवक्ता पद से इस्तीफा भी दे दिया था, जिसे पार्टी ने नामंजूर कर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved