img-fluid

देर रात दिलीप नगर में हुआ भीषण हादसा, धार से इंदौर की तरफ आ रहे थे युवक

February 12, 2022

इंदौर। देर रात को गांधी नगर थाना क्षेत्र (Gandhi Nagar Police Station Area) भीषण सडक़ हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई, जबकि उसके साथी भी घायल हुए है। पुलिस को ऐसी जानकारी लगी है कि ये सभी युवक पार्टी मनाकर रफ्तार से कार दौड़ा रहे थे और उनकी कार अनियंत्रित (uncontrolled) होकर मोड में पलट गई।


गांधी नगर टीआई संतोष यादव (Gandhi Nagar TI Santosh Yadav) ने बताया कि दिलीप नगर में हादसा हुआ। पुलिस को हादसे के बारे में सूचना मिली और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो कार में तीन युवक फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकालकर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई, जिसकी मौत हुई उसका नाम शिवम पिता प्रवीण बंसाली (Shivam Father Praveen Bansali) निवासी गरुकृपा कॉलोनी बताया जा रहा है।

जबकि घायल विनय पिता अजय तिवारी निवासी अंजनी नगर और पीयूष पिता राजेश लाठी निवासी अंबिकापुरी है। बताया जा रहा है कि तीनों धार रोड की तरफ से इंदौर की ओर आ रहे थे। दिलीप नगर में एकाएक आए मोड के कारण कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सडक़ से उतरते हुए गड़्ड़े में जा गिरी।

Share:

कैसे करें व्यापार, स्वरोजगार के लिए लगेगा शहर में मार्गदर्शन कैम्प

Sat Feb 12 , 2022
वेलेंटाइन-डे पर जिला उद्योग व्यापार केंद्र युवाओं को गुर सिखाएगा…लोन भी दिलवाएगा इंदौर। वैलेंटाइन डे पर जिला उद्योग व्यापार केंद्र (District Industries Trade Center) 12वीं पास शिक्षित बेरोजगार युवाओ के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (Chief Minister Enterprise Revolution Scheme) के जरिये स्वरोजगार शुरू करने सम्बन्धित मार्गदर्शन कैम्प लगाने जा रहा है। इस कैम्प में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved