छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले में नंगु साहू नाम का शख्स शराब के नशे में वायरलेस टावर पर चढ़ गया और बसंती-बसंती चिल्लाने लगा। हंगामा होता देखकर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस बात की सूचना डायल हंड्रेड और पुलिस को दी। पुलिस ने समझाइश देकर युवक को नीचे उतारने का नाकाम प्रयास भी किया, लेकिन जब शराबी आशिक पर कोई फर्क नहीं पड़ा तो पुलिस भी यह कहते चली गई कि जब नशा उतर जाएगा तो ये भी नीचे आ जाएगा।
लगभग 2 घंटे के हंगामे के बाद शराबी युवक खुद ब खुद अपने आप ही टावर से नीचे उतर आया। यह मामला चंदला कस्बे के पुराने थाने के पीछे का है, जहां वार्ड नंबर 5 का है। चंदला थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने बताया कि युवक नशेड़ी प्रवत्ति का है। वह हमेशा नशे में रहता है। इससे पहले भी युवक इस तरह की हरकतें कर चुका है। बताया जाता है कि युवक का किसी से पैसे का लेन-देन था। इसी बात से नाराज होकर वह टावर पर चढ़ गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved