img-fluid

अनिरुद्धाचार्य को रोती हुई औरत ने सुनाई आपबीती,बोली-‘मेरा पति दूसरी औरत के साथ रहता हैं’ जानिए- जवाब

March 14, 2025

मथुरा। शादी (Marriage) के बाद ससुराल ही औरत का घर होता है लेकिन जब पति उसे रखने से मना कर दे और दूसरी औरत के साथ रहने की बात करे तो एक महिला को क्या करना चाहिए। इस तरह की परेशानी से जूझ रही औरत ने रोते हुए अन‍िरुद्धाचार्यजी (Aniruddhacharyaji) को अपनी आपबीती बताई तो उन्होंने एकदम सटीक जवाब दिया।

जब एक शादी के बाद लड़की की विदाई होती है तो उसके पेरेंट्स यही कहते हैं कि ससुराल ही तुम्हारा असली घर होगा। तुम्हें वहां रहकर अपने पति और सास-ससुर का ख्याल रखना है। लेकिन जब एक महिला अपनी जिम्मेदारी निभा रही हो और ससुराल वाले ही उससे मुंह मोड़ लें तब क्या होगा। यहां तक कि जिसके साथ सात फेरे लेकर वह परायों के बीच अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने आई हो वही इंसान उसका साथ देना बंद कर तो क्या होगा।

इतना ही नहीं, जब शादी के बंधन को ताक पर रखकर पति किसी दूसरी औरत के साथ रहना चाहे। और, अपनी पति से कहे कि वह उससे महीने में एक बार ही मिलेगा तो जाहिर है किसी का भी दिल यह सुनकर छलनी हो जाएगा। इस तरह की परेशानी से जूझ रही महिला जब प्रस‍िद्ध कथावाचल अन‍िरुद्धाचार्य के दरबार में पहुंची तो रोने लगी। हालांकि महिला की परेशानी जानकर स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने कुछ सलाह भी दी, जिससे रास्ता निकल सकता है।


क्या है महिला का सवाल ?
दरअसल जब मह‍िला से सवाल पूछने के लिए कहा गया तो उसने अन‍िरुद्धाचार्यजी से गुरुमंत्र लेने की बात कही। फिर कहा-‘गुरुजी मेरी शादीशुदा ज‍िंदगी ऐसे ही चल रही है, वो लोग मुझे रखना नहीं चाहते हैं। ससुराल वाले मुझे पसंद नहीं करते हैं। पति अपनी मां की बात सुनते हैं, मुझे कहते हैं कि तू सिलाई सीख यहीं पर रह, मैं तेरी लिए शॉप भी खुलवा दूंगा और महीने में एक बार मिलने के लिए आया करूंगा। मैंने साथ रखने के लिए कहा- तो बोलते हैं तू आती है तो कलेश होता है।

कलेश बढ़ने पर बात करना भी बंद कर दिया है। मेरे पापा को फोन करके कहा कि अब सब खत्म करूंगा। मैंने प्यार से समझाया लेकिन उसके बाद भी सुनने को तैयार नहीं है। शादी को 4 साल हो गए हैं अभी तक बच्चे नहीं हुए, शायद इसलिए भी परेशान कर रहे हैं।

Share:

कच्चे तेल की कीमतों में 1 से डेढ़ फीसदी की गिरावट, जाने अपने शहर में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Fri Mar 14 , 2025
नई दिल्‍ली । खाड़ी देशों के साथ अमेरिकी कच्चे तेल (US crude oil) की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में कच्चे तेल की कीमतों में 1 से डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जानकारों का मानना है कि जिस तरह से ग्लोबल इकोनॉमी (Global […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved