इंदौर- नागपुर हाईवे के आसपास की बदलेगी भौगोलिक तस्वीर, 12 गांवों के किसानों की जमीनें चिह्नित करने का काम शुरू किया एमपीआईडीसी ने
इंदौर। मध्य्प्रदेश औद्योगिक विकास निगम इंदौर(Indore) ने चापड़ा (Chapda) गांव के पास बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) के लिए एक दर्जन से ज्यादा गांवों की जमीनें चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है। राज्य शासन के बहुचर्चित इंटनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट (International Airport project) के चलते शहर से लगभग 46 किलोमीटर दूर इंदौर-नागपुर हाईवे के आसपास के गांवों की दशा बदलने की शुरुआत हो गई है।
चापड़ा में 2100 हेक्टेयर जमीन पर बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जमीनें जुटाने व अधिग्रहण करने का काम मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम इंदौर को दिया गया है। इसके लिए चापड़ा के आसपास के 12 गांवों की जमीनें चिह्नित की जा रही हैं। ग्रामीणों की जमीनें अधिगृहीत करने के लिए शासन की गाइड लाइन के हिसाब से लगभग 800 करोड़ (800 crore) रुपए बंटेंगे।
इन 12 गांवों की जमीनें चिह्नित की गईं
रमलखेड़ी, लालीपीपल्या, खजूरियाबीना, गुरिया, पीतावली, बिलबली, लसूडिय़ाला, देवपीपल्या, महूखेड़ा, उड़ानपुरा, पीपल्यासांव, अमरपुरा।
होटल रेडिसन से 30 मिनट का रास्ता
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे चापड़ा तक पहुंचने के लिए इंदौर-नागपुर से जोडऩे वाला विजय नगर से होटल रेडिसन होता हुआ 46 किलोमीटर का 4 लेन मार्ग बनाया जाएगा, जिसमें 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर पर मात्र 2 क्रॉसिंग चौराहे होंगे। इंदौर से नए एयरपोर्ट पहुंचने में महज 30 मिनट लगेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved