img-fluid

23 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के 75 प्रतिनिधि आए भारत, चुनाव प्रणाली की बारीकियों को जानेंगे

May 04, 2024

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में शुरू हो चुके हैं। भाजपा (BJP) इस चुनाव में 400 सीटों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी है। वहीं, कांग्रेस (Congress) और विपक्षी गठबंधन भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को देखने और समझने के लिए पूरी दुनिया से लोग भारत आएंगे। चुनाव आयोग (election Commission) ने बताया कि दुनियाभर के 23 देशों (23 Countries) के चुनाव प्रबंधन निकायों (EMB) से जुड़े 75 प्रतिनिधि (75 Representatives) भारत आए हैं। यह लोग चुनाव प्रणाली की बारीकियों को जानेंगे।


चुनाव आयोग ने बताया कि भूटान, मंगोलिया, ऑस्ट्रेलिया, मेडागास्कर, फिजी, किर्गिज गणराज्य, रूस, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया, सेशेल्स, कंबोडिया, नेपाल, फिलीपींस, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, जॉर्जिया, चिली, उज्बेकिस्तान, मालदीव, पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया जैसे 23 देशों के विभिन्न ईएमबी और संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 75 प्रतिनिधि भारत आए हैं।

आयोग का कहना है कि यह लोग एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसमें अन्य देशों से आए लोगों को भारत की चुनाव प्रणाली की बारीकियों के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र द्वारा उपयोग की जाने वाली सर्वोत्तम प्रथाओं से परिचित कराया जाता है।

Share:

आईसीसी ने पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए की मैच अधिकारियों की घोषणा

Sat May 4 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC)) ने शुक्रवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) (United States of America (USA)) और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 (ICC Men’s T20 World Cup 2024) के पहले दौर के लिए 26 मैच अधिकारियों की घोषणा की है। इस आयोजन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved