• img-fluid

    हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए सुरक्षा बलों की 70 कंपनियां तैनात की गईं – डीजीपी शत्रुजीत कपूर

  • August 31, 2024


    करनाल । डीजीपी शत्रुजीत कपूर (DGP Shatrujit Kapoor) ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए (For Haryana Assembly Elections) सुरक्षा बलों की 70 कंपनियां (70 Companies of Security Forces) तैनात की गईं (Deployed) ।


    उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के साथ बैठक हो चुकी है। गृह मंत्रालय से सुरक्षा बलों की 225 कंपनिया मांगी गई थी, जिनमें से 70 कंपनिया पहुंच चुकी है। चुनावों के मद्देनजर अंतर्राज्यीय सीमाओं पर नाकेबंदी शुरू कर दी गई है। फ्लाइंग स्क्वाड और सर्विलांस टीम सक्रिय कर दी गई। विभिन्न विभागों के साथ टीम गठित करके नशा और अवेध हथियार पकड़ने का काम जारी है।

    कपूर शनिवार को मधुबन में ट्रेनिग हासिल कर चुकी 704 महिला पुलिस डीएसपी और सब इंस्पेक्टर्स की पासिंग आउट परेड समारोह में शामिल हुए। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि बीते डेढ़ महीने में करीब साढ़े चार हजार पुलिस जवानों ने सर्विस को ज्वाइन किया है। इससे हरियाणा पुलिस को बल मिलेगा और आने वाले चुनावों में पुलिस बेहतर कार्य करेगी।

    डीजीपी ने कहा कि साइबर क्राइम के मामले में हरियाणा पुलिस पैसे ब्लाक करने में साल सितंबर महीने में 25वे स्थान पर थी। बड़ी योजना पर काम करते हुए पैसे ब्लाक करने की दर दिसंबर में 18 प्रतिशत हुई फरवरी में 27 फीसदी और जुलाई महीने में साइबर अपराधो में पैसा ब्लाक करने की दर 36 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस वर्ष 2660 साइबर अपराधी हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किए है इनमे 1850 अपराधी हरियाणा से बाहर के है। पुलिस प्रतिदिन औसतन 12 साइबर ठगो को पकड़ रही है जुलाई महीने में प्रतिदिन सोलह ठग पकड़े गए।

    डीजीपी ने कहा की डिजिटल स्केम के लिए हर व्यक्ति को सावधान रहना है। कोई भी फोन काल करके आपको ये कहता है कि आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ। ड्रग पकड़ी गई ऐसे फोन कॉल की सूचना पुलिस को 1930 पर दे। ऐसे ठगो को पैसा ट्रांसफर नहीं करना है। लालच देने वाले पैसा डबल करने का झांसा देने वाले ठग है इनके चुंगल में नहीं आना है।

    Share:

    हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, 1 अक्टूबर नहीं अब इस तारीख को होगा मतदान

    Sat Aug 31 , 2024
    नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने हरियाणा चुनाव की तारीख बदल दी (Haryana election date changed) है. अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्बूटर को मतदान होगा. वहीं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर (Haryana and Jammu and Kashmir), दोनों राज्यों की मतगणना की तारीख भी बदली गई है. दोनों राज्यों में अब चार अक्टूबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved