मेहसाणा: गुजरात के मेहसाणा में मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है. कुछ दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम जारी है. हादसा जासलपुर के पास गांव में हुआ है. निर्माणाधीन कंपनी में दीवार बनाते समय मिट्टी धंस गई, जिसके नीचे काम कर रहे मजदूर दब गए. घटनास्थल पर पांच से ज्यादा एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.
ये हादसा मेहसाणा जिले के कडी तालुका के जसलपुर गांव के पास हुआ, जहां एक निजी कंपनी की दीवार बनाते समय मिट्टी धंसने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है फिलहाल जेसीबी की मदद से मजदूरों को निकालने का काम किया जा रहा है. प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मौके पर पुलिस बल तैनात है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved