कंपनी प्रतिनिधियों की दूसरी बैठक मई अंत में होगी
इंदौर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन (railway station) के रिडेवलपमेंट (redevelopment) प्रोजेक्ट (project) में सात कंपनियों (companies ) ने रुचि ली है। पिछले दिनों पश्चिम रेलवे ने प्रोजेक्ट का काम लेने की इच्छुक कंपनियों के साथ प्री बिड मीटिंग की। दूसरी और आखिरी प्री बिड मीटिंग इसी महीने के अंत में होगी।
सूत्रों ने बताया कि प्री बिड मीटिंग में शामिल हुए कंपनी के प्रतिनिधियों को बताया गया कि इंदौर स्टेशन की पुनर्विकास योजना में आखिर कौन-कौनसे काम किए जाना हैं। रेलवे ने प्रोजेक्ट की बारीकियां और शर्तों आदि पर विस्तार से बात की। कंपनी प्रतिनिधियों ने स्टेशन रिडेवलपमेंट के लिए रेलवे द्वारा जारी किए टेंडर से संबंधी विभिन्न सवाल-जवाब किए। अफसरों ने बताया कि कंपनियों की तरफ से जो विषय या समस्याएं उठाई गई हैं, अगली बैठक में उनसे संबंधित निराकरण पर बात होगी। दूसरी बैठक के बाद जो-जो कंपनियां काम करने की इच्छुक होंगी, वे टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेंगी।
जून तक स्थिति होगी साफ
रेलवे ने 475 करोड़ रुपए में इंदौर स्टेशन के पुनर्विकास की योजना बनाई है। जून में टेंडर जमा कराने के बाद उन्हें खोला जाएगा, तब स्थिति साफ होगी कि कुल कितनी कंपनियां यह काम लेने की इच्छुक है। बड़ा टेंडर होने की वजह से इसे फाइनल करने में तीन-चार महीने लगेंगे। इस तरह 2024 की आखिरी तिमाही में काम शुरू होने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved