शिवपुरी (Shivpuri)। शिवपुरी जिले के नरवर के बरखाड़ी गांव (Barkhadi village of Narwar) में दो युवकों को गांव बुलाकर छेड़छाड़ (Teasing) का आरोप लगाकर उनके जलील (Jalil) किए जाने के मामले में पुलिस ने सात लोगों पर मामला दर्ज करने के बाद इस मामले में छह आरोपी पकड़े लिए हैं।
चप्पलों की माला पहनाकर तीन किमी जुलूस निकाला-
बताया जाता है कि अनुज जाटव और संतोष केवट को बरखाड़ी गांव में कुछ लोगों ने पकड़ लिया। लड़कियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर ना सिर्फ काली पोती बल्कि चप्पलों की माला पहनाकर गांव में तीन किमी जुलूस निकाला। अमानवीय व्यवहार यहीं तक नहीं रुका, दोनों युवकों को मैला तक खिला दिया। फिर दोनों युवकों को पुलिस बुलाकर सुपुर्द कर दिया। दोनों युवकों को जलील करते हुए वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानों, साइना बानो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved