नई दिल्ली । वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bond) की पहली सीरीज की कीमत 4,727 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में ये जानकारी दी है। मंत्रालय के मुताबिक ऑनलाइन यानी डिजिटल माध्यम (Online means digital medium) से बॉन्ड खरीदने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी।
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के जारी बयान के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज के लिए कीमत 4,727 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भी इसके लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीददारी 17 से 21 मई के बीच की जा सकेगी। बॉन्ड पहली किस्त 25 मई, 2021 को जारी किए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved