• img-fluid

    30 अधिकारियों को फांसी पर लटकाया, नॉर्थ कोरिया में क्यों दी गई ऐसी सजा

  • September 04, 2024

    डेस्क: हर देश में फांसी की सजा बहुत ही गंभीर अपराध के बाद दी जाती है. साथ ही कई देशों में तो फांसी की सजा देने का प्रावधान भी नहीं है. इसी बीच नोर्थ कोरिया ने एक ऐसे मामले में अपने देश के अधिकारियों को फांसी की सजा देने का ऐलान किया है जो आपको चौंका देगा.

    नोर्थ कोरिया में हाल ही में भयानक बाढ़ आई थी, जिसमें मची तबाही में 4 हजार लोगों की जान चली गई , लोगों के घर तबाह हो गए और जान-माल का भारी नुकसान हुआ, जिसके बाद अब देश के शासक किंग किम जोंग-उन ने बाढ़ न रोक पाने के अपराध में 30 अधिकारियों को जेल की सजा नहीं सुनाई, उन पर जुर्माना नहीं लगाया बल्कि सीधे उन्हें फांसी पर लटका दिया.


    नोर्थ कोरिया में जुलाई के महीने में बाढ़ ने दस्तक दी थी, इस बाढ़ में चागांग प्रांत में भारी तबाही मची थी. इस आपदा में 4 हजार लोगों की जान गई थी, लोगों के घर बाढ़ में तबाह हो गए थे, साथ ही कई लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए थे और उन्हें दूसरे इलाकों में रहने के लिए जाना पड़ा था.

    साउथ कोरिया की मीडिया ने कहा, नोर्थ कोरिया के जो अधिकारी बाढ़ को रोकने के लिए और भी कदम उठा सकते थे, लेकिन वो नहीं उठा सके, उन सभी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी. साउथ कोरिया की मीडिया ने आगे कहा, उत्तर कोरियाई अधिकारी के हवाले से बताया गया कि इस हादसे के जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा का सामना करना पड़ेगा.

    Share:

    'आप करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं', सुनते ही चौंक गया बेरोजगार युवक

    Wed Sep 4 , 2024
    मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. जिले के एक बेरोजगार युवक के नाम कंपनी खुल गई. उसके खाते से करोड़ों रुपयों का लेन-देन हो गया. युवक को खुद की कंपनी होने की जानकारी तब लगी जब जीएसटी अधिकारी उसके घर पहुंचे. उन्होंने युवक को उसके नाम से एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved