img-fluid

इंदौर से आज 10 शहरों के लिए चलने वाली 20 उड़ानें निरस्त

February 09, 2022

निरस्त उड़ानों में चेन्नई, अहमदाबाद, प्रयागराज, लखनऊ, जोधपुर, सूरत, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद की उड़ानें शामिल
इंदौर। इंदौर (indore) से उड़ानों (flights) के निरस्त (cancelled) होने का सिलसिला जारी है। इसमें कमी जरूर आई है, लेकिन यह बंद नहीं हुआ है। इंदौर (indore) से आज भी 10 प्रमुख शहरों के लिए चलने वाली 20 उड़ानें निरस्त रहीं। उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग (booking) करवा चुके यात्रियों (passengers) को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विमानतल (airport) से मिली जानकारी के मुताबिक आज निरस्त (cancelled) उड़ानों में चेन्नई (chennai), अहमदाबाद (ahmedabad), प्रयागराज, लखनऊ, जोधपुर, सूरत, दिल्ली (delhi), मुंबई ( mumbai), बैंगलुरु और हैदराबाद (hyderabad) की उड़ानें शामिल हैं। पहली छह उड़ानों की बात करें तो इनका दूसरा कोई विकल्प भी ना होने से यात्रियों को दूसरे शहरों से होते हुए अपनी यात्रा पूरी करना पड़ी। एयर लाइंस ने यात्रियों को सिर्फ रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प ही दिया। ऐसे में ज्यादातर यात्री परेशान होते रहे। कुछ यात्रियों की इसे लेकर एयर लाइंस स्टाफ (airlines staff) से बहस भी हुई।


यात्री बढऩे के बाद भी उड़ानों का निरस्त होना गलत
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन (travel agent association) का कहना है कि कोरोना (corona ) की तीसरी लहर के दौरान जनवरी में यात्री संख्या करीब आधी रह गई थी। तब से ही सभी एयर लाइंस ने अपनी उड़ानों को निरस्त करना शुरू किया था। अब कोरोना का असर कम होने के साथ ही यात्री संख्या एक बार फिर सामान्य होने लगी है। इसके बाद भी एयर लाइंस रोजाना काफी उड़ानों को निरस्त कर रही है। बेहतर है, ऐसे समय एयर लाइंस सभी उड़ानों का संचालन पहले की तरह उड़ानों का संचालन किया जाए, जिसे देख यात्री संख्या और भी बढ़ सकती है।

Share:

घर-घर होगी हर-हर नर्मदे, नई पाइप लाइन डलेगी

Wed Feb 9 , 2022
नर्मदा जयंती पर सैकड़ों परिवारों को मिली सौगात पिछले डेढ़ महीने से आ रहा था नर्मदा का गंदा पानी, अब नई लाइन से होगा सप्लाय इंदौर। पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से रेसकोर्स रोड (Race Course Road) और उससे जुड़ी कालोनियों में गंदा और कम पानी आने की शिकायत बार-बार आ रही थी, जिसको […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved