• img-fluid

    159 यात्रियों को हज के लिए लेकर उड़ी जेद्दा की उड़ान

  • May 13, 2024

    • रात से ही एयरपोर्ट पर शुरू हो गई थी हज यात्रियों की आमद, सुबह साढ़े 5 बजे भरी उड़ान

    इंदौर। हर एक मुस्लिम का सपना हज पर जाने का होता है और आज इसी सपने को साकार करते हुए इंदौर तथा आसपास के जिलों के 159 हज यात्रियों ने जेद्दा के लिए उड़ान भरी। इंदौर से यह एकमात्र उड़ान है। बाकी हज यात्री अब 26 मई से मुंबई से हज के लिए उड़ान भरेंगे।


    कल रात से ही एयरपोर्ट पर हज यात्रियों और उनके परिजनों का आना शुरू हो गया था। चूंकि कस्टम और इमिग्रेशन संबंधी कार्रवाई करना होती है, इसलिए हज यात्रियों को रात 1 बजे एयरपोर्ट पर अपनी आमद देना थी। इंदौर से जाने के लिए देवास, धार, ग्वालियर, हरदा, झाबुआ, मंदसौर, उज्जैन आदि जिलों के हज यात्रियों ने आवेदन किया था। पहले इंदौर से ही अधिकांश फ्लाइट जाती थी और इसे ही एम्बारकेशन पाइंट बना रखा था, लेकिन इंदौर से यात्रा महंगी होने के कारण अधिकांश यात्रियों ने मुंबई एम्बारकेशन पाइंट का विकल्प चुना, जहां 26 मई से उड़ानें शुरू हो रही हैं। इंदौर में बाहर से आने वाले हज यात्री और उनके परिजन रात से ही आना शुरू हो गए थे। उनका स्वागत करने के लिए जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख, सचिव हाजी अमान मेमन, एयरपोर्ट प्रभारी सद्दाम पठान, अनवर देहलवी, नौशाद पाटिल, उपाध्यक्ष सूफी आरिफ, माहिर सिद्दीकी सहित जिला हज कमेटी की टीम एयरपोर्ट पर मौजूद थी। सभी हज यात्रियों को उनके कवर नंबर के आधार पर बिठाया गया और फिर रात 1 बजे से उनके पासपोर्ट अन्य कागजात चेक किए गए। आज सुबह साढ़े 5 बजे स्पाइस जेट के विमान ने इंदौर से जेद्दा के लिए उड़ान भरी। इस उड़ान में आज दो खादिम उल हुज्जाज भी रवाना किए गए हैं, जो हज यात्रा की समाप्ति तक इन यात्रियों का ध्यान रखेंगे और उनके साथ ही रहेंगे। आज की फ्लाइट के 159 यात्रियों में सबसे कम उम्र के 4 साल के अलफेज खान निवासी नंदन नगर भी गए हैं। वैसे इंदौर से 1575 हज यात्री रवाना होंगे। बाकी मुंबई से रवाना होंगे।

    Share:

    'बूथ पर पहुंचीं मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उठाकर चेक करने लगीं माधवी लता', हैदराबाद से BJP उम्मीदवार पर केस

    Mon May 13 , 2024
    हैदराबाद: तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी की प्रत्याशी माधवी लता पर एफआईआर दर्ज हुई है. मालकपेट पुलिस स्टेशन में यह केस आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत दर्ज किया गया है. माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया प तेजी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved