img-fluid

3 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

  • April 03, 2025

    1. वक्फ संशोधन बिल : लोकसभा में 232 के मुकाबले 288 से पास, टीडीपी-जेडीयू ने दिया साथ, केंद्र ने एक तीर से साधे कई निशाने

    वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) लोकसभा (Lok Sabha) में पास हो गया है. देर रात 1.56 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने ये ऐलान किया. बिल के पक्ष (side) में 288 वोट (288 votes) पड़े, जबकि विरोध (Oppose) में 232 वोट पड़े. अब इसे राज्यसभा (Rajya Sabha) में भेजा जाएगा. बीजेपी की सहयोगी पार्टियों ने इस विधेयक का खुलकर समर्थन किया.वहीं, विपक्ष ने बिल का विरोध किया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए भारत से ज्यादा सुरक्षित दुनिया में कोई जगह नहीं है और वे सुरक्षित हैं, क्योंकि बहुसंख्यक पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष हैं. वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 पर लगभग 12 घंटे तक चली बहस का जवाब देते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू ने कहा कि पारसी जैसे छोटे अल्पसंख्यक समुदाय भी भारत में सुरक्षित हैं और यहां सभी अल्पसंख्यक गर्व के साथ रहते हैं.

    2. गुजरात : जामनगर में IAF का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, 1 पाइलट की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

    गुजरात (Gujarat) के जामनगर (Jamnagar) में उस समय हडकंप मच गया जब एक फाइटर प्लेन (fighter plan) क्रैश (crashes) हो गया. रक्षा सू्त्रों (Defence Sources) के मुताबिक घटना सुवरडा गांव के बाहरी इलाके की है, जहां जगुआर (Jaguar) फाइटर प्लेन क्रैश होकर कई टुकड़ों में टूट गया. विमान के टुकड़े दूर तक जाकर गिरे. हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया. गुजरात के जामनगर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां भारतीय वायु सेना (IAF) का विमान क्रैश हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना सुवरडा गांव के बाहरी इलाके की है। हादसा इतना भयंकर था कि जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश होने के बाद कई टूकड़ों में बिखर गया। IAF ने घटना की पुष्टि की है।

    3. बिल से मुसलमानों को खतरा, मैं इस कानून को फाड़ता हूं: वक्फ बिल का ओवैसी ने किया विरोध

    लोकसभा (Lok Sabha) में वक्फ बिल(Wakf Bill) पर चर्चा के दौरान हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी(Hyderabad MP Asaduddin Owaisi) ने सरकार(Government) पर जोरदार हमला(Strong attack) किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बिल के जरिए मुसलमानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वक्फ बिल पर देश में भ्रम फैला रही है। इस बिल से ये तो साफ हो गया है कि प्राचीन मंदिरों की हिफाजत होगी, लेकिन मस्जिदों की नहीं। इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है, मैं इस कानून को फाड़ता हूं। असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि वे सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन बिल 2025 का पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं। वक्फ बिल मुसलमानों के साथ अन्याय है। बिल पर बीजेपी झूठ फैला रही है। वक्फ एक धार्मिक संस्थान है। सरकार द्वारा लाया जा रहा यह बिल संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन है। इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है।


    4. ‘वक्फ बिल जबरन पारित कराया गया’, सोनिया गांधी ने विधेयक को लेकर की गई जल्दबाजी के लिए सरकार को घेरा

    कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने विधेयक और उसे पारित कराने के लिए सरकार की ओर से दिखाई गई जल्दबाजी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह विधेयक जबरन पास कराया गया है, इसे थोपा गया है। CPP की आम सभा की बैठक में सोनिया ने कहा, ‘कल लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पारित हो गया और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है। इस विधेयक को जबरन पारित किया गया। हमारी पार्टी का रुख स्पष्ट है। यह विधेयक संविधान पर एक हमला है। यह हमारे समाज को स्थायी रूप से ध्रुवीकृत रखने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।’

    5. सुप्रीम कोर्ट के सभी जज घोषित करेंगे अपनी संपत्ति, CJI समेत 30 जजों ने वेबसाइट पर डाली डिटेल

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सभी जजों (judges) ने अपनी संपत्ति ( assets) सार्वजनिक करने का ऐलान किया है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को भी अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करना होगा. सुप्रीम कोर्ट की फुल कोर्ट ने यह तय किया है कि जजों को पद संभालते ही अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा सार्वजनिक करना चाहिए. सीजेआई और जज अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा स्वेच्छा से सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सार्वजनिक करेंगे. मौजूदा समय में सीजेआई सहित सुप्रीम कोर्ट में कुल 30 जजों ने अपनी संपत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक किया है.

    6. कर्नाटक : सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा, पूर्व सीएम येदियुरप्पा को हिरासत में लिया

    बंगलूरू में गुरुवार को सीएम (CM) सिद्धारमैया सरकार (Siddaramaiah government) के खिलाफ भाजपा (BJP)  ने मोर्चा खोला। भाजपा नेताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने पूर्व सीएम (former CM) बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और भाजपा नेता सीटी रवि समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की।


    ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 के पारित होने का गुरुवार (3 अप्रैल) को स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस विधेयक से देश में गरीब मुसलमानों की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव होगा. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा. रजवी ने कहा कि इस विधेयक के पारित हो जाने पर उम्मीद जगी है कि देश में कुछ अच्छा काम होगा और गरीब मुसलमानों की आर्थिक स्थिति में ‘जबरदस्त इंकलाब’ आएगा. उन्होंने कहा कि वे उन सभी लोकसभा सदस्यों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस विधेयक के पक्ष में मतदान किया है.

    राज्यसभा (Rajya Sabha) में गुरुवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पहले सरकार और फिर संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) ने विभिन्न पक्षों से व्यापक विचार विमर्श किया और इसके जरिये वक्फ बोर्ड को समावेशी बनाया गया है. रीजीजू ने ये बात उच्च सदन में वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 और वक्फ (संशोधन) विधेयक को चर्चा एवं पारित करने के लिए रखने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि साल 2006 में 4.9 लाख वक्फ संपत्ति देश में थीं और इनसे कुल आय मात्र 163 करोड़ रुपये की हुई, वहीं 2013 में बदलाव करने के बाद भी आय महज तीन करोड़ रुपये बढ़ी. उन्होंने कहा कि आज देश में कुल 8.72 लाख वक्फ संपत्ति हैं.


    9. MP में एक साथ हुआ 18 शवों का अंतिम संस्कार, बिलख पड़े परिजन

    गुजरात (Gujarat) के बनासकांठा जिले (Banaskantha district) में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने 20 लोगों की जान ले ली थी. मृतकों में मध्य प्रदेश के देवास जिले (Dewas district) के 10 और हरदा जिले (Harda district) के 8 लोग शामिल थे. गुरुवार को इन 18 मजदूरों का अंतिम संस्कार एक साथ देवास जिले के नेमावर घाट पर नर्मदा नदी के किनारे किया गया. दो अन्य शवों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, जिनकी पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की जाएगी. इस दौरान परिजनों ने इंसाफ की मांग उठाई, वहीं प्रशासन ने जांच का भरोसा दिया. नर्मदा नदी के तट पर जब एक साथ 18 चिताएं जलीं, तो चारों ओर चीख-पुकार मच गई. हर आंख नम थी और हर दिल गमगीन. मृतकों के परिजनों ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं, लेकिन उनके जख्म गहरे हैं. देवास और हरदा जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए सभी व्यवस्थाएं कीं. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. हादसे में अपनों को खोने वाले परिजनों ने सरकार से इंसाफ और उचित मुआवजे की गुहार लगाई.

    10. वक्फ बिल पर JDU के समर्थन से मुस्लिम नेताओं में नाराजगी, वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा

    वक्फ बिल (Wakf Bill) को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के समर्थन के बाद पार्टी के मुस्लिम नेताओं (Muslim Leaders) में असंतोष बढ़ गया है. इस मुद्दे पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता डॉ. मोहम्मद कासिम अंसारी (Dr. Mohammad Qasim Ansari) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. डॉ. अंसारी जेडीयू के वरिष्ठ नेता रहे हैं और बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की ढाका विधानसभा सीट (Dhaka assembly seat) से पार्टी के उम्मीदवार भी रह चुके हैं. उनके इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. ये फैसला जेडीयू के अंदर असंतोष की ओर इशारा करने वाला है. खासकर मुस्लिम समुदाय से जुड़े नेताओं में. नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा देते हुए कासिम अंसारी ने कहा कि हम जैसे लाखों करोड़ों भारतीय मुसलमानों का अटूट विश्वास था कि आप विशुद्ध रूप से सेक्युलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब ये यकीन टूट चुका है. वक्फ बिल पर जेडीयू के स्टैंड से हम जैसे लाखों करोड़ों समर्पित भारतीय मुसलमानों और कार्यकर्ताओं को गहरा आघात लगा है.

    Share:

    कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकती है ये बुरी आदते, तुरंत बना लें दूरी....वरना सेहत के लिए होगा खतरनाक

    Fri Apr 4 , 2025
    नई दिल्ली । आजकल की बिजी लाइफ में लोगों के पास एक्सरसाइज करने के लिए समय नहीं है. घर पर योगा के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं और न ही कोई रूटीन एक्सरसाइज करते हैं. खराब शिडयूल के कारण बॉडी में हाइपरटेंशन, डायबिटीज जैसी बीमारियां पनप रही हैं. खुद को फिट रखने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved