img-fluid

6 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 06, 2025

1. बिहार : प्रशांत किशोर गिरफ्तार, सुबह 4 बजे उठा ले गई थी पटना पुलिस

BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन (Hunger Strike)  पर बैठे प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भौर में ही उन्हें धरना स्थल (picket site) से डिटेन किया गया था. इससे पहले पुलिस की टीम प्रशांत किशोर को एंबुलेंस से एम्स (AIIMS) ले गई थी. इस बीच पटना पुलिस ने धरनास्थल को खाली करा लिया है. सूत्रों के अनुसार, किशोर को पटना के गांधी मैदान से ‘जबरन हटाया गया’ और पुलिस ने एम्बुलेंस में एम्स ले जाया. बताया जा रहा है कि पुलिस की ये कार्रवाई सोमवार तड़के सुबह साढ़े तीन से चार बजे के बीच हुई जब पीके को गांधी मैदान से जबरन हटाया गया और एंबुलेंस से एम्स ले जाया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस के एक्शन के दौरान पीके अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर सो रहे थे.

2. दिल्ली चुनाव : रमेश बिधूड़ी के बयानों से गरमाई दिल्ली की सियासत, पहले प्रियंका गांधी, फिर सीएम आतिशी पर बिगड़े बोल

दिल्ली विधानसभा (Delhi Election) चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रोहिणी की रैली में आम आदमी पार्टी (AAP) पर भ्रष्टाचार से लेकर काम करने के तौर तरीके पर संगीन आरोप लगाए. पीएम के बयान पर सफाई देने के लिए केजरीवाल (Kejrival) ने मोर्चा संभाला और अपनी सरकार की पीठ थपथपाई और बीजेपी-केंद्र पर पलटवार किया. इस बीच रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri)के बयानों की भी काफी चर्चा है, जिससे दिल्ली की सियासत गरमा गई है. रमेश बिधूड़ी रविवार को एक के बाद एक दो विवादास्पद बयान देकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के निशाने पर आ गए. दिल्ली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. केजरीवाल के सामने अपनी सरकार फिर से बनवाने की चुनौती है तो वहीं बीजेपी 1998 से सत्ता से दूर होने का मलाल खत्म करना चाहती है. इसी बीच दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार के बाद कांग्रेस भी सत्ता सुख अपने दम पर नहीं ले सकी. यानी कहीं सत्ता बचाने की चुनौती है तो कहीं सत्ता में आने की बेचैनी है. ऐसे में बयानबाजी का दौर जारी है. और इसी क्रम में बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी से उम्मीदवार बिधूड़ी ने पहले प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया. फिर उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर भी अपमानजनक टिप्पणी कर दी.

3. चीन में फैल रहे HMPV वायरस का बेंगलुरु में मिला पहला केस, 8 महीने की बच्ची संक्रमित

दुनियाभर (world) को दहला चुकी कोविड-19 (COVID-19) महामारी (pandemic) के बाद HMPV नाम के वायरस ने चीन (China) में दस्तक दी. अब बेंगलुरु (Bengaluru) में इसका पहला मामला सामने आया है. बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमने हमारी लैब में इसका टेस्ट नहीं किया है. एक निजी हॉस्पिटल में इसके मामले की रिपोर्ट आई है. निजी हॉस्पिटल की इस रिपोर्ट पर संदेह करने का कोई कारण नजर नहीं आता.


4. Balochistan: तुर्बत में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला, 47 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शनिवार को बलूचिस्तान (Balochistan) के तुर्बत (Turbat) के पास पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) के काफिले (convoy) पर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के मजीद ब्रिगेड ने आत्मगाती हमला किया। इस हमले में 47 सुरक्षाकर्मी की मौत होने की खबर सामने आ रही है। वहीं 30 से ज्यादा के घायल होने की बात कही जा रही है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना के काफीले पर ये हमला तुर्बत शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर बेहमान क्षेत्र में शाम 5:45 बजे (स्थानीय समय) हुआ। इस हमले को लेकर बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बताया कि हमला 13 वाहनों के काफिले पर किया गया, जिसमें पांच बसें और सात सैन्य वाहन शामिल थे। उन्होंने बताया कि ये वाहन कराची से तुर्बत स्थित फ्रंटियर कोर (एफसी) मुख्यालय जा रहे थे। काफिले में एफसी के विभिन्न विंग्स के कर्मी और एक सेवानिवृत्त सेना कप्तान भी शामिल थे, जो अब पुलिस अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे।

5. सुप्रीम कोर्ट की उच्चाधिकार समिति से मिलेगा किसानों का प्रतिनिधिमंडल, डल्लेवाल का अनशन जारी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को किसान आंदोलन के मुद्दे पर सुनवाई टाल दी। दरअसल प्रदर्शनकारी किसानों का प्रतिनिधिमंडल सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति से मुलाकात करने के लिए तैयार हो गया है। यह मुलाकात सोमवार को दोपहर तीन बजे के करीब होगी। पंजाब सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अदालत में यह जानकारी दी। पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल हैं, जो बीते 40 दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में पंजाब सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ को बताया कि वे (पंजाब सरकार) प्रदर्शनकारी किसानों को न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) नवाब सिंह की अध्यक्षता वाली समिति से मिलने के लिए राजी करने में सफल रहे हैं। सिब्बल ने कहा, ‘हम किसानों को मनाने में सफल रहे हैं। कृपया मामले को किसी और दिन के लिए टाल दें। हमें कुछ सफलता मिलने की उम्मीद है।’ इसके बाद शीर्ष अदालत ने सिब्बल से विचार-विमर्श का संक्षिप्त नोट तैयार करने को कहा और सुनवाई 10 जनवरी के लिए स्थगित कर दी। केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि समिति बैठक के नतीजों पर संक्षिप्त नोट दाखिल करेगी।

6. इसरो ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग टाली, अब सात की बजाय इस तारीख को किया जाएगा परीक्षण

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian Space Agency ISRO) ने बताया है कि उसने अपने स्पेडेक्स मिशन के तहत होने वाले डॉकिंग परीक्षण को फिलहाल टाल दिया है। दरअसल पहले ये परीक्षण सात जनवरी को होना था, लेकिन अब यह नौ जनवरी को किया जाएगा। हालांकि इसरो ने परीक्षण टालने की वजह का खुलासा नहीं किया है। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्पेडेक्स मिशन को भारतीय डॉकिंग तकनीक नाम दिया था। यह पूरी तरह से भारतीय मिशन है और भारत पहली बार डॉकिंग परीक्षण को अंजाम देने जा रहा है।


चीन में फैले एचएमपीवी वायरस (HMPV Virus) के भारत में तीन केस सामने आए हैं. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के दोनों केस कर्नाटक से सामने आए और एक केस अहमदाबाद से. तीनों केस में संक्रमित होने वाले शिशु ही हैं. आईसीएमआर ने नियमित निगरानी के माध्यम से कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के दो मामलों का पता लगाया. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि निगरानी प्रणाली मजबूत, देश में ILI या SARI मामलों में कोई असामान्य वृद्धि नहीं. पाए गए एचएमपीवी मामलों में एक 3 महीने की नवजात शिशु, जिसे ब्रोन्कोपमोनिया के इतिहास के साथ बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसके बाद एचएमपीवी का निदान किया गया था. तब से उसे छुट्टी दे दी गई है. दूसरा मामला एक 8 महीने का शिशु, जिसका ब्रोन्कोपमोनिया के इतिहास के साथ बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती होने के बाद 3 जनवरी 2025 को एचएमपीवी के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था.

8. ‘सस्ती लेबर के चक्कर में अवैध बांग्लादेशियों को न दें नौकरी’, हिमंत बिस्व सरमा की कॉरपोरेट घरानों से अपील

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने सोमवार (6 जनवरी 2025) को उद्योगपतियों से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को काम पर रखने से मना किया है. सीएम ने कहा कि ‘सस्ते श्रम’ यानी कम पैसे की वजह से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों का काम पर नहीं रखा जाना चाहिए. उन्होंने टाटा, अदाणी समूह और महिंद्रा सहित कॉरपोरेट घरानों के कई लोगों से मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान ये बात कही है.


छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur, Chhattisgarh) में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर बड़ा हमला किया. इसमें राज्य पुलिस यूनिट डीआरजी या डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (District Reserve Guard0 के 8 जवान समेत एक नागरिक ड्राइवर शहीद हो गए. वे एंटी-नक्सल ऑपरेशन से ही लौट रहे थे, जब उनके वाहन को निशाना बनाया गया. इस हमले के बाद एनआईए के रायपुर ब्रांच की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच के लिए बीजापुर पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि आईईडी लदे वाहन को जवानों के वाहन के पास ब्लास्ट किया गया. धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल से सामने आए वीडियोज में देखा जा सकता है कि आसपास वाहन के टुकड़े बिखरे हैं. जिस स्कॉर्पियो वाहन में जवान सवार थे, वो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

10. यह कोई नया वायरस नहीं, 2001 में हो गई थी पहचान…बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरयस को लेकर भारत भी अलर्ट हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (Union Health Minister JP Nadda) ने सोमवार को कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है. हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है. इसकी पहचान सबसे पहले 2001 में ही हो गई थी. हम लोगों ने बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की है. स्थिति को काफी करीब से मॉनिटर कर रहे हैं. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि आज हुई बैठक में आईसीएमआर और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के पास उपलब्ध रेस्पिरेटरी वायरस के देश के आंकड़ों की भी समीक्षा की गई है और भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल रोगजनकों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है. स्थिति की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई. देश की स्वास्थ्य प्रणालियां और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.

Share:

First case of HMPV virus spreading in China found in Bengaluru, 8-month-old girl infected

Mon Jan 6 , 2025
Bengaluru: After the Covid-19 pandemic that has shaken the world, a virus called HMPV has spread in China. Now the first case of this virus has been reported in Bengaluru. HMPV virus has been detected in an eight-month-old girl in a hospital in Bengaluru. The Health Department says that we have not tested it in […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved