img-fluid

2 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

  • April 02, 2025

    1. महात्मा गांधी की परपोती नीलमबेन परीख का 93 वर्ष की आयु में निधन

    महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की परपोती (great-granddaughter) नीलमबेन परीख (Nilamben Parikh ) का 93 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया. उन्होंने नवसारी (Navsari) में अंतिम सांस ली. नीलमबेन, महात्मा गांधी के पुत्र हरिदास गांधी (Haridas Gandhi) की पोती थीं. वह नवसारी जिले की अलका सोसायटी में अपने बेटे डॉ. समीर परीख के घर पर रह रही थीं. उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 8 बजे उनके निवास स्थान से निकलेगी और अंतिम संस्कार वीरवाल श्मशान घाट पर किया जाएगा. नीलमबेन परीख एक सच्ची गांधीवादी थीं. उन्होंने अपना पूरा जीवन व्यारा में बिताया और हमेशा महिला कल्याण और मानव सेवा के लिए समर्पित रहीं.

    2. भाजपा को जल्द मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, संसद सत्र के बाद होगी बैठक

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (New national president) का ऐलान जल्द ही होने के आसार हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक पार्टी को नया कप्तान मिल सकता है। फिलहाल, इसे लेकर भाजपा (BJP) की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। राज्य स्तर पर पार्टी के संगठन चुनाव जारी हैं। कुछ राज्यों में अध्यक्ष का ऐलान होना बाकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि 4 अप्रैल को संसद का जारी सत्र समाप्त होने के बाद भाजपा अध्यक्ष चुने की जाने की प्रक्रिया तेज हो सकती है। उन्होंने आगे संकेत दिए हैं कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक भाजपा अपने अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। फिलहाल, इस पर केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा हैं।

    देशभर (India) के वक्फ बोर्डों (Wakf Boards) में जवाबदेही व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) आज लोकसभा (Lok Sabha) में पेश किया गया। इसके जरिये मौजूदा वक्फ कानून में बदलाव किया गया है। विधेयक पेश होते ही विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने यह विधेयक पेश किया। विधेयक पेश होते ही विपक्ष ने इसका विरोध शुरू कर दिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उन्हें विधेयक की प्रति देर से मिली और उन्हें विधेयक की समीक्षा के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया।


    4. वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना दिए जाएं अस्पताल और कॉलेज, धर्म गुरु ने पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र

    श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi) संघर्ष न्यास (Conflict Trust) के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी (Dinesh Falahari) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को खून (blood) से पत्र लिखा (letter) है। उन्होंने मांग की है कि वक्फ की जमीन पर कॉलेज और अस्पताल बना दिए जाएं। दिनेश फलाहारी ने खून से लिखा है कि 1947 में हिंदुओं के लिए हिंदुस्तान दिया गया था और मुसलमानों के लिए जिन्ना ने पाकिस्तान मांग लिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं को हमेशा ठगने का काम किया है। कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड बनाकर हिंदुस्तान की बेशकीमती जमीन मुसलमानों को दे दी। आगे लिखा है कि आप हिंदुओं के गौरव हैं, आपसे ही उम्मीद बची है। वक्फ बोर्ड की इस अवैध संपत्ति की जांच करा कर इस पूरी संपत्ति को कॉलेज, अस्पताल और पुलिस क्वार्टर के लिए दे दी जाए, जिससे जन समुदाय उसका लाभ उठा सके।

    5. अंतरिक्ष से सकुशल लौटने वाली सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की मांग, तृणमूल सांसद ने उठाई आवाज

    तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मोहम्मद नदीमुल हक (Mohammad Nadeemul Haque) ने बुधवार को नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के लिए भारत रत्न की मांग की। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री विलियम्स 18 मार्च को पृथ्वी पर सकुशल लौट आईं। वह अंतरिक्ष में नौ महीने से अधिक समय तक रहीं। सदन में अपने भाषण के दौरान, हक ने कहा कि सुनीता विलियम्स (59) की सफलता पर भारत में हमेशा जश्न मनाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि विलियम्स को भारत रत्न देना सबसे बड़ा जश्न होगा। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस मांग का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि विलियम्स की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

    6. भोपाल, ग्वालियर, विदिशा और सागर को 4-लेन हाईवे का तोहफा, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चार जिलों (Four Districts) को चार फोर-लेन हाईवे (Four-Lane Highways) मिलने वाले हैं. एमपी को यह तोहफा देने का ऐलान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने किया है. नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट कर विस्तार से सारी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के चार जिलों- ग्वालियर, विदिशा, सागर और भोपाल में फोर-लेन हाईवे के लिए फंड को मंजूरी दे दी गई है. नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट लिखा, “मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. यह परियोजना मुरैना और ग्वालियर जिले तथा मार्ग में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगी.” परिवहन मंत्री ने आगे बताया, “यह सड़क खंड धमनी के रूप में कार्य करता है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय-44 और आगामी आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इस खंड के विकास से लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में सुधार होगा, जिससे यातायात का सुचारू और सुरक्षित प्रवाह सुनिश्चित होगा, यात्रा समय में पर्याप्त कमी आएगी.”


    7. भारत की टेंशन बढ़ाने वाला टैरिफ आज से लागू, व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा- इफेक्टिव इमीडीएटली

    व्हाइट हाउस ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल को घोषित किए जाने वाले टैरिफ तुरंत लागू हो जाएंगे, जबकि ऑटो टैरिफ 3 अप्रैल को तय कार्यक्रम के अनुसार लागू किए जाएंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने व्यापार सलाहकारों के साथ मिलकर टैरिफ योजना को अंतिम रूप देने में मंगलवार का दिन बिता रहे हैं. लेविट ने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार, टैरिफ की घोषणा कल की जाएगी.” प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप अपनी व्यापार और टैरिफ टीम के साथ मिलकर अमेरिकी श्रमिकों के लिए एक बेहतर सौदे को सुनिश्चित करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर इस बारे में अधिक जानकारी मिलेगी. लेविट ने यह भी संकेत दिया कि ट्रंप उन देशों और कंपनियों के साथ बातचीत करने को तैयार हैं जो कम दरें चाहते हैं और कई देशों ने पहले ही राष्ट्रपति से संपर्क किया है.

    8. मध्य प्रदेश में नक्सलियों से मुठभेड़, 14-14 लाख की दो महिला नक्सली ढेर; बरामद हुआ ये सामान

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला जिले (Mandla District) में बुधवार (2 अप्रैल) की सुबह पुलिस (Police) के साथ मुठभेड़ (Encounter) में दो महिला नक्सली (Female Naxalite) मारी गईं. डीजीपी कैलाश मकवाना ने बताया कि मुठभेड़ बिछिया थाना इलाके में हुई. घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल, एक साधारण राइफल, वायरलेस सेट और कुछ डेली यूज वाली चीजें बरामद की गईं. अब सुरक्षाबल के जवान अन्य नक्सलियों की तलाश में जुटे हुए हैं. दोनों महिला नकस्लियों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम था. सीएम मोहन यादव ने बताया कि मंडला जिले मारी गईं इन महिला नक्सलियों का नाम प्रतिमा और ममता था, जिन पर 14-14 लाख रुपये का इनमा रखा गया था. पुलिस ने आतंक के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए इन्हें ढेर कर दिया. देनों के पास से हथियार भी बरामद हुए.


    9. वक्फ बोर्ड ने इस पूरे गांव पर कर दिया दावा, 1500 साल पुराने मंदिर को भी नहीं छोड़ा

    देशभर में इस वक्त केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) को लेकर चर्चाएं जारी हैं। संसद के निचले सदन लोकसभा (Lok Sabha) में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश कर दिया गया है और इस पर चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि सरकार आसानी से इस बिल को राज्यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा दोनों में ही पास करवा लेगी। हालांकि, विपक्षी दल और AIMPLB समेत कई मुस्लिम संगठन (Muslim Organization) इस बिल का जमकर विरोध कर रहे हैं। वक्फ बिल को लेकर मचे इस हंगामे के बीच तमिलनाडु (Tamilnadu) के एक गांव तिरुचेंदुरई की कहानी सामने आई है। दरअसल, इस पूरे गांव की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा करते हुए इसे अपना बता दिया था।

    10. जंग के बीच गिरफ्तार हो जाएंगे बेंजामिन नेतन्याहू? इजराइल में मचा हड़कंप

    इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israel’s Prime Minister Benjamin Netanyahu) की संभावित गिरफ्तारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति (International politics) में हलचल तेज हो गई है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने हंगरी से मांग की है कि अगर नेतन्याहू वहां आते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर इंटरनेशनल क्राइम कोर्ट को सौंपा जाए. यह मांग ऐसे समय आई है जब नेतन्याहू इस हफ्ते हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन के निमंत्रण पर वहां जाने वाले हैं. गौरतलब है कि आईसीसी ने नवंबर में नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. उन पर गाजा में युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोप लगे हैं. इन आरोपों में भूख को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना, जानबूझकर आम नागरिकों पर हमला करना, हत्या और उत्पीड़न शामिल हैं.

    Share:

    Ruckus over Wakf Bill in MP, got support in Bhopal, opposition in these cities

    Wed Apr 2 , 2025
    Bhopal: Wakf Amendment Bill has been introduced in Lok Sabha, it will be discussed in the House for 8 hours. At the same time, the government said that if the House agrees, the time for discussion can also be increased. Mixed reactions are coming in Madhya Pradesh regarding this bill, where somewhere the bill is […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved