1. प्रधानमंत्री मोदी की अमित शाह-शिवराजसिंह के साथ बैठक, किसान आंदोलन को लेकर भी हुई बात!
प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के साथ एक अहम बैठक की. इस मीटिंग में जेपी नड्डा (JP Nadda) और पीयूष गोयल (Piyush Goyal) भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की इस मीटिंग में महाराष्ट्र में होने वाले कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ किसान आंदोलन पर भी चर्चा हुई. बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व डिप्टी अजित पवार ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि आखिर महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार कब होगा. आज यानी 15 दिसंबर को राज्य में कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है.
2. प्रियंका ने सुना पीएम मोदी का भाषण, मोबाइल पर व्यस्त थे राहुल गांधी; ओम बिरला ने दिलाई याद
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha speaker Om Birla)ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) से सदन में फोन का उपयोग(Phone use) न करने की अपील की। यह अनुरोध उन्होंने उस समय किया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर हो रही बहस को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी सदन में विपक्षी खेमे की तरफ अगली पंक्ति में बैठे थे। वह अक्सर अपने फोन पर ध्यान दे रहे थे और दूसरे नेताओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ध्यान से प्रधानमंत्री का भाषण सुन रही थीं। उन्होंने हेडफोन लगाकर पीएम मोदी की बातों को ध्यानपूर्वक सुना। वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रधानमंत्री मोदी के आधे घंटे के भाषण के बाद ही सदन में लौटे। लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को सदन के बीच में फोन का उपयोग न करने की सलाह दी।
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface- UPI) का इस्तेमाल कर साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़ लेनदेन (Transactions worth Rs 223 lakh crore) किए गए। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यूपीआई लेनदेन (UPI transactions) के आंकड़े भारत में वित्तीय लेनदेन पर इसके परिवर्तनकारी प्रभाव को दर्शाते हैं। एक्स पर सोशल मीडिया हैशटैग, FinMinYearReview2024 के साथ, वित्त मंत्रालय ने यूपीआई के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि इसे दुनिया भर के देशों में महत्व मिल रहा है। भारत की डिजिटल भुगतान क्रांति अंतरराष्ट्रीय गति प्राप्त कर रही है। यूपीआई और रूपे दोनों तेजी से देश के बाहर विस्तार कर रहे हैं।
दक्षिण कोरिया (South Korea) की संसद में राष्ट्रपति (President Yoon Suk Yeol) के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पारित (Impeachment Motion Passed) हुआ है। राष्ट्रपति यून सूक योल (President Yoon Suk Yeol) को मार्शल लॉ लागू करने संबंधी आदेश (Order impose Martial law) पारित करने के कारण इस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इस मामले में अमेरिकी विदेश विभाग ने कोरिया के साथ साझेदारी जारी रखने की बात कही है। पूरे घटनाक्रम पर अमेरिका ने कहा, कोरिया गणराज्य (आरओके), उसके नागरिकों और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के साथ-साथ देश में कानून के शासन का अमेरिका पूरा समर्थन करता है। अपने समर्थन को दोहराते हुए विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, यूएस-आरओके गठबंधन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटल है।
5. 46 साल बाद हुई शिव-हनुमान मंदिर में सुबह की आरती, दंगे के बाद लगा दिया था ताला
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में बिजली चेकिंग अभियान के दौरान बंद मिले मंदिर (Temple) में रविवार की सुबह आरती और पूजा अर्चना की गई. यह मंदिर शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाका (Muslim Majority Area) खग्गू सराय में मौजूद है. यहां पिछले 46 सालों से ताला लगा हुआ था. शनिवार को डीएम और एसपी ने इस मंदिर का ताला खुलवाकर साफ सफाई करवाई. मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा और शिवलिंग मौजूद है. रविवार को हुई आरती में कई श्रद्धालु शामिल हुए. इसके लिए पुजारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पर पहुंचे. उन्होंने जलाभिषेक कर मंदिर में आरती की. सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां पुलिसबल तैनात किया गया है. मंदिर में बिजली की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यह मंदिर 1978 से बंद पड़ा था. इसके आसपास रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग अपने घर बेचकर चले गए थे.
6. AAP की फाइनल कैंडिडेट लिस्ट, दिल्ली से केजरीवाल तो कालकाजी से आतिशी
दिल्ली में विधानसभा चुनाव (assembly elections in delhi) को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जल्द ही चुनाव आयोग केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने आज अपनी चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव लड़ेंगे. इसी तर्ज पर कालकाजी से मौजूदा सीएम आतिशी मैदान में हैं. आज कुल 38 विधानसभा सीटों के लिए कैंडिडेट के नाम का ऐलान AAP ने कर दिया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved