• img-fluid

    राजस्थान में भारतीय वन सेवा के 57 आईएफएस बदले

  • August 03, 2020

    जयपुर, 03 अगस्त । राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा के 57 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने इसके आदेश जारी किए।

    आईएफएस अधिकारियों की तबादला सूची में मनफूल सिंह को वन संरक्षक (डीओडी) जयपुर, सेडू राम यादव को वन संरक्षक एवं फील्ड निदेशक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, बेगाराम जाट को वन संरक्षक एवं संयुक्त परियोजना निदेशक (आरएफबीपी) जयपुर, राजकुमार जैन को वन संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन उदयपुर, सुनील को उप वन संरक्षक अजमेर, टी मोहनराज को उपवन संरक्षक वन्यजीव कोटा, बालाजी करी को उपवन संरक्षक उदयपुर उत्तर, बिजो जॉय को उपवन संरक्षक सरिस्का अलवर, सुदीप कौर को उपवन संरक्षक आयोजना जयपुर, सुफांग शशि को उपवन संरक्षक डूंगरपुर, सुगनाराम जाट को उपवन संरक्षक टैरो टेरिटोरियल चित्तौडग़ढ़, सोनल जोरिहार को कार्य आयोजन अधिकारी उदयपुर, आशुतोष ओझा को उपवन संरक्षक श्रीगंगानगर, संग्राम सिंह कटियार को उपवन संरक्षक उदयपुर, उपकार बोराना को उपवन संरक्षक वन्य जीव चिडिय़ाघर जयपुर, गणेश कुमार वर्मा को उपवन संरक्षक टेरिटोरियल जैसलमेर, एस सारथ बाबू को उपवन संरक्षक पाली, अशोक कुमार महरिया को उपवन संरक्षक बारां, देवेंद्र प्रताप जागावत को उपवन संरक्षक भीलवाड़ा के पद पर लगाया गया है।

    इसी तरह संजय प्रकाश भादू को उपवन संरक्षक टेरिटोरियल बाड़मेर, रमेश कुमार मालपानी को उपवन संरक्षक शुष्क एवं अनुसंधान संस्थान जोधपुर, राजेंद्र कुमार हुड्डा को उपवन संरक्षक टेरिटोरियल झुंझुनूं, महेंद्र कुमार शर्मा को उपवन संरक्षक रणथंभौर, सुदर्शन शर्मा को उपवन संरक्षक टेरिटोरियल जयपुर, मुकेश सैनी को उपवन संरक्षक जोधपुर, आलोक नाथ गुप्ता को उप वन संरक्षक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, रामानंद भाकर को उपवन संरक्षक अरण्य भवन, वी केतन कुमार को उपवन संरक्षक दौसा, गौरव गर्ग को उपवन संरक्षक आबू रोड, अपूर्वा कृष्ण श्रीवास्तव को उपवन संरक्षक अलवर, विजय शंकर पांडेय को उपवन संरक्षक वन्यजीव माउंट आबू, सरवन कुमार आर को उपवन संरक्षक टेरिटोरियल करौली, रवि कुमार मीणा को वन संरक्षक टेरिटोरियल कोटा, वी छैथन कुमार को उपवन संरक्षक टेरिटोरियल टोंक, श्रुति शर्मा को प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन जयपुर, मोहनलाल मीणा को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य आयोजन एवं वन बंदोबस्त के पद पर लगाया गया है।

    इसी तरह घनश्याम प्रसाद शर्मा को अतिरिक्त मुख्य प्रधान वन संरक्षक प्रशासन, आनंद मोहन को मुख्य वन संरक्षक कोटा, उदय शंकर को सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कैलाश चंद्र मीणा को मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर, प्रियरंजन को सदस्य सचिव राज्य बायोडायवर्सिटी बोर्ड, टी. जे. कविथा को अतिरिक्त परियोजना निदेशक प्रशासन, टीकमचंद वर्मा को मुख्य वन संरक्षक रणथंभौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर, उमाराम चौधरी को मुख्य वन संरक्षक विभागीय कार्य योजना, राजकुमार सिंह को मुख्य वन संरक्षक टेरिटोरियल उदयपुर, राजेश कुमार जैन को मुख्य वन संरक्षक बीकानेर, महेंद्र कुमार अग्रवाल को मुख्य वन संरक्षक आयोजना जयपुर, मनोज पाराशर को मुख्य वन संरक्षक भरतपुर, राजीव चतुर्वेदी को मुख्य वन संरक्षक सिल्वीकल्चर जयपुर, आकांक्षा महाजन को वन संरक्षक वन्य जीव कार्यालय मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जयपुर, शैलजा देवल को वन संरक्षक ट्रेनिंग जयपुर, एसआर वेंकटेश्वर मूर्ति को वनरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन जोधपुर, रूप नारायण मीणा को वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक सरिस्का बाघ परियोजना अलवर, रामकरण खेरवा को वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर, महेशचंद्र गुप्ता को वन संरक्षक आयोजना जयपुर, हनुमान राम को वनरक्षक एवं वन्य जीव जोधपुर तथा शारदा प्रताप सिंह को वन संरक्षक प्रोटेक्शन जयपुर के पद पर लगाया गया है।

    Share:

    उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर को सबसे पहले बांधी गई राखी

    Mon Aug 3 , 2020
    उज्जैन। भाई बहन के पवित्र रिश्ते, स्नेह और प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन सोमवार को उमंग और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में शिवभक्ति का महीना श्रावण और सोमवार होने से उज्जैन में रक्षाबंधन पर उमंग और उत्साह के साथ श्रद्धा और भक्ति का संगम दिखाई दे रहा है । उज्जैन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved