नई दिल्ली । रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच (Between the Russo-Ukraine War) रूसी विदेश मंत्री (Russia Foreign Minister) सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने कहा कि यूक्रेन सरेंडर करे (Ukraine Surrenders) तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं (We are Ready for Talks) ।
इससे पहले लावरोव ने 28 वीं ओएससीई मंत्रिस्तरीय परिषद की एक बैठक में कहा कि रणनीतिक स्थिरता की बुनियाद तेजी से ढह रही है। नाटो तनाव को कम करने और खतरनाक घटनाओं को रोकने के हमारे प्रस्तावों पर रचनात्मक रूप से विचार करने से इनकार कर रहा है। इसके विपरीत, नाटो गठबंधन के सैन्य बुनियादी ढांचे को रूसी सीमाओं के करीब लाया जा रहा है। एक बुरे सपने जैसे परिदृश्य, एक सैन्य टकराव की वापसी हो रही है।
लावरोव ने चेतावनी देते हुए कहा कि रूस उन समझौतों पर जोर देने जा रहा है जिससे पूर्व में नाटो की आक्रामकता को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों के साथ एक बातचीत में, हम उन समझौतों के विकास पर जोर देंगे जो भविष्य में किसी भी तरीके से नाटो के कूच और वेपन सिस्टम की तैनाती को रोक सकती है। ये हथियार रूस की सीमाओं के करीब आकर हमें धमकी दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved