भोपाल, 04 अगस्त। मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों उपचुनाव की बजाय राम नाम गूंज रहा है। पांच अगस्त को राम मंदिर शिलान्यास से पहले अब कांग्रेस भी खुद को राम भक्त साबित करने में जुट गई है। इसके लिए पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ राम मंदिर में आस्था जता चुके हैं और आज मंगलवार को हनुमान पाठ का आयोजन किया है। वहीं दूसरी तरफ पिछले कई दिनों से पूर्व सीएम और कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मंदिर शिलान्यास के मुहूर्त को लेकर सवाल उठा रहे हैं। जिस पर खूब राजनीति हो रही है।
दिग्विजय सिंह लगातार ट्वीट कर राम मंदिर शिलान्यास के मुहूर्त पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने तो यहां तक का दिया कि अशुभ मुहूर्त के कारण राम मंदिर के पुजारी और देश के गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा नेता बीमार हो रहे हैं और कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। दिग्विजय सिंह लगातार ट्वीट कर निशाना साध रहे हैं। वहीं अब इस ट्वीट वार में प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी एंट्री कर ली है। उन्होंने ट्वीट कर दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि ज्योतिषाचार्य दिग्विजय सिंह यह भी बता दे कि अगले मुहूर्त में कौन सा कांग्रेस नेता पार्टी छोडऩे वाला है। मंत्री मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा ‘करोड़ों राम भक्तों की आस्था से खेलने के बजाय ज्योतिषाचार्य दिग्विजय सिंह जी को कुछ और शुभ मुहूर्त निकालने के सुझाव…
-अगला कौन नेता हताश होकर कांग्रेस छोड़ेगा ?
– पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा ?
– वो खुद किस मुहूर्त में पार्टी छोड़ेंगे ?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved