• img-fluid

    बालों को ऐसे बनाए घना और मजबूत, बेहद काम आएंगी ये टप्‍स

  • November 14, 2024

    नई दिल्ली। खूबसूरत और हेल्दी बाल हमारे ओवरऑल लुक में निखार लाते हैं। खराब डाइट, बढ़ता प्रदूषण और बालों पर कैमिकल बेस प्रोडक्ट का इस्तेमाल बालों को ड्राई और बेजान बना देते हैं। बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम बालों पर तरह-तरह के केमिकल बेस ट्रीटमेंट कराते हैं। किसी को स्मूथ हेयर पसंद है तो किसी को कर्ली हेयर रखने का क्रेज है। बालों की खूबसूरती बढ़ाने वाले केमिकल प्रोडक्ट बालों को कुछ दिनों के लिए खूबसूरत बनाते हैं लेकिन बालों को अंदरूनी तौर पर कमजोर और बेजान बना देते हैं।

    बालों पर केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बाल कमजोर होकर जल्दी टूटने लगते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ कम होने लगती है। बालों की खूबसूरती बढ़ाने में बालों का घना होना बेहद जरूरी है। आप भी कमजोर और पतले बालों से परेशान हैं तो बालों को स्ट्रॉन्ग और घना बनाने के लिए कुछ खास तरीकों को अपनाएं। आइए जानते हैं कि बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए किन खास टिप्स को अपना सकते हैं।


    अंडे के साथ करें बीयर का इस्तेमाल:
    बाल जल्दी टूटते हैं और बालों का घन कम है तो अंडे और बीयर का मास्क लगाएं। अंडा को बालों पर लगाने से बाल सिल्की और खूबसूरत बनते हैं। अंडे के साथ बीयर का इस्तेमाल करने से बालों की डैंड्रफ से भी निजात मिलती है और बाल मजबूत होते हैं।

    तेल से करें मसाज:
    बालों को घना और खूबसूरत बनाने के लिए बालों की मसाज करना बेहद जरूरी है। मसाज करने के लिए आप आंवला के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आंवला का तेल स्पिलिट एंड हेयर से निजात दिलाता है ,साथ ही बालों की ग्रोथ भी बढ़ाता है।

    डाइट में करें खास चीजों का सेवन:
    बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए डाइट में कुछ खास चीजों का सेवन करें ताकि हेयर फॉलिकल्स को पर्याप्त पोषण मिल सकें। बालों की ग्रोथ के लिए प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का सेवन करना जरूरी है। आप डाइट में ब्राउन राइज, ओटमील और साबुत अनाज को शामिल करें।

    कंघी करने का तरीका बदलें:
    बाल कमजोर होकर जल्दी टूटते हैं और बालों का घन कम हो गया है तो कंघी करने का तरीका बदलें। गीले बालों में कंघी नहीं करें, क्योंकि गीले बाल कमजोर होकर जल्दी टूटते हैं।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य के लिए है हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं.

    Share:

    GST काउंसिल की 55वीं बैठक अगले महीने राजस्थान में, बीमा प्रीमियम में राहत की उम्मीद

    Thu Nov 14 , 2024
    नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 55वीं बैठक अगले महीने राजस्थान में होने वाली है। इसपर सभी लोगों की नजर टिकी हुई हैं। आम आदमी (Common man) के लिहाज से देखा जाए तो हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम (Health and life insurance premium) (किस्त) में राहत मिल सकती है। दोनों ही बीमा के प्रीमियम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved