• img-fluid

    निया शर्मा ने पोल डांस कर दिए बोल्‍ड पोज, देखें वीडियो

  • January 14, 2022


    मुंबई। निया शर्मा (Nia Sharma) भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे हॉट सेलेब्स (hot celebs ) में से एक हैं. एक्ट्रेस का नया म्यूजिक वीडियो ‘फूंक ले’ (Phoonk Le) इंटरनेट पर वायरल हो गया है. उनके सिजलिंग और किलर डांस मूव्स (Sizzling and killer dance moves) को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वहीं अब निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपना एकदम नया अवतार दिखाकर लोगों को हैरत में डाल दिया है. निया शर्मा (Nia Sharma) ने पहली बार अपना पोल डांस वाला वीडियो शेयर किया है.


    View this post on Instagram

    A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

    निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों लगातार हिट म्यूजिक वीडियो दे रही हैं. निया अब अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो में पोल डांस सीख रही हैं. बीती रात एक्ट्रेस ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्हें पोल ​​डांस करते देखा जा सकता है. वह इस वीडियो में अपनी बॉडी पावर को परख रही हैं. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया है, ‘कभी नहीं लगा कि मेरी हड्डियां टूट रही हैं. बहुत अच्छा है ये मोटिवेशन.’
    कुछ ही समय में, वीडियो वायरल हो गया, जिसमें लोगों ने उसकी पोस्ट के नीचे दिल और आग वाले इमोजी बनाए. जबकि कुछ नेटिजन्स ने कहा, ‘तुम तो बड़े भारी ड्राइवर हो, ठंड नहीं लग रही तुम्हें’ और ‘अरे गिर जाओगी तो दांत टूट जाएंगे.’
    हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में शर्मा ने कबूल किया था कि उन्हें अपने काम के लिए भीख मांगना से लेकर रोना तक पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘आप अपना बंद काम करते हैं और आप अपनी पेमेंट के लिए भीख मांग रहे हैं. मैं इससे गुजरी हूं और लड़ चुकी हूं. मैं स्टूडियो के बाहर खड़ी रहती थी. और कहती थी जब तक मेरा पेमेंट नहीं हो जाता, मैं काम नहीं करूंगी.’
    निया ने ‘काली- एक अग्निपरीक्षा’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘जमाई राजा’ जैसे कई धारावाहिकों का हिस्सा रही हैं.

    Share:

    तेलंगाना : महाकाली के मंदिर में चढ़ा मिला था युवक का सर, धड़ मिला हैदराबाद के पास

    Fri Jan 14 , 2022
    हैदराबाद । तेलंगाना (Telangana) के नालगोंडा जिले (Nalgonda District) में नागर्जुना सागर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महाकाली देवी की मंदिर (Mahakali Devi Temple) में मूर्ति के पास सोमवार (10 जनवरी) को एक शख्स का कटा हुआ सिर मिला था। जिसके बाद पुलिस ने बताया कि गुरुवार को हैदराबाद (Hyderabad) के पास एक सुनसान इमारत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved