आईपीएल 2021 (Ipl 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के परिवार पर कोरोना कहर बनकर टूटा है। यही कारण है कि R Ashwin को आईपीएल से ब्रेक लेना पड़ा है। R Ashwin ने बताया है कि उनके परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित (Corona infected) हैं और ऐसे मुश्किल समय में उन्हें परिवार के साथ रहना चाहिए। यही कारण है कि उन्होंने आईपीएल से ब्रेके लेने का फैसला किया है। R Ashwin ने बीती रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके परिवार के किन-किन सदस्यों को कोरोना हुआ है। बता दें, R Ashwin ने आईपीएल 2021 में आखिरी मैच रविवार की रात को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला और इसके बाद यह घोषणा की।
पढ़िए अश्विन का ट्वीट और उनकी टीम की रिएक्शन
आर. अश्विन ने लिखा, ‘मैं इस साल के आईपीएल से कल से (सोमवार से) ब्रेक लेना चाह रहा हूं। मेरा परिवार और विस्तारित परिवार COVID 19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और मैं इस कठिन समय के दौरान उनका सपोर्ट करना चाहता हूं। अगर चीजें सही दिशा में जाती हैं तो मैं खेलने के लिए लौटने की उम्मीद करता हूं। धन्यवाद दिल्ली कैपिटल्स।’
दिल्ली कैपिटल्स ने जवाब में लिखा, ‘इस कठिन समय में, हम आप को पूरा समर्थन करते हैं आर अश्विन। दिल्ली कैपिटल्स आप और आपके परिवार को सारी ताकत और प्रार्थनाएं भेज रही है।’
क्या आईपीएल में वापसी कर पाएंगे R Ashwin
R Ashwin के लिए अब इस आईपीएल में वापसी करना मुश्किल है। कारण, बायोबबल के नियमों के मुताबिक, खिलाड़ी को टीम में शामिल होने से पहले कुछ दिन तक आइसोलेशन में रहना होता है। यानी इस बात की उम्मीद कम ही है कि R Ashwin इस आईपीएल का कोई मैच खेल पाएं। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि हालात ठीक होने पर वे वापसी कर पाएंगे। इस बीच, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा जैसे कई क्रिकेटरों ने मुश्किल वक्त में आर. अश्वीन का साथ दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved